Breaking news: शास्त्री पुल पर आग का गोला बना पिकअप गाड़ी भीषण आग लगने से मचा हड़कंप

Prayagraj news: शास्त्री पुल पर रविवार सुबह एक पिक अप वैन में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई।
चालक और मजदूर ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी।
इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोग दहशत में रहे काफी देर तक इस हादसे के कारण आवागमन भी प्रभावित रहा। इस कार्रवाई के कारण वहां जाम भी लगा रहा नैनी के रहने वाले सौरभ को झूसी से इंट लाने का काम मिला था। उनका चालक मुन्ना रविवार सुबह अंदावा से ईट लेकर अलोपी बाग गिराने जा रहा था।
उसकी गाड़ी पर मजदूर ही बैठे थे जैसे ही शास्त्री पुल पर पहुंचा की अचानक गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं निकलते देख मजदूर ने शोर मचाया गाड़ी चालक भी सतर्क हो गया वह आग लगते ही गाड़ी किनारे करके कूद कर अपनी जान बचाई देखते ही देखते आग की लपटों ने गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।
गाड़ी आग का गोला बन गया धू-धू कर जलने लगी सुबह 10:00 बजे तक आवागमन प्रभावित रहा फायर कर्मियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है कोई किसी की भी जान का खतरा नहीं हुआ है।