फूलपुर उपचुनाव विधानसभा के अंतर्गत भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल की तरफ से जनसभा को किया गया संबोधित

प्रयागराज। झूसी छतनाग फूलपुर विधानसभा उप चुनाव2024 को देखते हुए फूलपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक दीपक पटेल भाजपा के टिकट से चुनावी मैदान में है और 13 तारीख को होने वाले उपचुनाव में आज हरि लाल इंटर कॉलेज मे मिलन चौराहा के पास जनसभा को किया गया संबोधित इसमें मुख्य उपस्थित गण उदयभान करवरिया, फूलपुर लोकसभा पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल व अन्य नेता साथी गण और वार्ड 45 के पार्षद शिवनारायण यादव (घून्नू) अशोक यादव नेताजी कई क्षेत्रीय मौजूद पार्षद गण क्षेत्र में हो रही विकास पर भी चर्चाएं की गई।
पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल और उदयभान करवरिया, अशोक यादव नेताजी, शिवनारायण यादव पार्षद छतनाग वार्ड 45, अन्य साथी गणों ने अपने-अपने शब्दों के वाणी से जनसभा को संबोधित किया और सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया और आगामी होने वाले 13 तारीख को उपचुनाव में सभी को एकजुट होकर मतदान करने के लिए भी जागरूक किया जनसभा को संबोधित किया गया काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने अपनी समस्याओं को भी बताया और और हर संभव मदद मिलने का आश्वासन भी दिया गया।