×

Prayagraj news: मकर संक्रांति स्नान पर्व शुरूआधी रात से ही भक्त गंगा घाट पर पहुंचने लगे

Prayagraj news: मकर संक्रांति स्नान पर्व शुरूआधी रात से ही भक्त गंगा घाट पर पहुंचने लगे

संगम नगरी प्रयागराज के माघ मेले में मकर संक्रांति का स्नान पर्व शुरू हो गया है। माघ मेले का यह दूसरा स्नान पर्व है, मकर संक्रांति के मौके पर प्रयागराज के माघ मेले में 40 से 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। ग्रहों और नक्षत्रों के विशेष संयोग और खुले मौसम की वजह से माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा प्रशासन के अनुमान से ही ज्यादा हो सकता है। 


14 स्नान घाट 5000 पुलिसकर्मी की सुरक्षा तैनात किए गए


मकर संक्रांति के स्नान पर्व के लिए कई किलोमीटर एरिया में 14 घाट बनाए गए हैं।  इन घाटों पर चेंजिंग रूम और साफ-सफाई से लेकर कई दूसरी व्यवस्थाएं की गई हैं पर्व के मौके पर श्रद्धालु संगम से नाव तक जा रहे हैं।  लेकिन मोटर वोटों का संचालन प्रतिबंधित रखा गया है।  इसके साथ ही सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।  मेला क्षेत्र में तकरीबन 5000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।  इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स और एटीएस कमांडो खासतौर पर निगरानी  पर नजर बनाए रखे हैं। 

 

Makar Sankranti : गंगा-यमुना व सदृश्य सरस्वती के तीरे संगम पर उमड़ी आस्था,  43 लाख ने लगाई डुबकी Prayagraj News - Makar Sankranti Prayagraj Allahabad  Magh Mela 2020 Devotees took dip in
 

15 कंपनी पीएसी भी लगाई गई है पुलिस अधीक्षक माघ मेला राजीव नारायण मिश्र लाइव भारत न्यूज़ से बात करने पर बताया कि पीएसी की 10 कंपनियां पहले ही आ चुकी हैं।  मकर संक्रांति की संभावित भीड़ को देखते हुए 5 कंपनियां को और बुलाने का प्रावधान चल रहा है।  155 सीसीटीवी कैमरे से पूरे मेले की निगरानी व गतिविधियां बनाई जा रही हैं।  अरेल  परेड संगम झूंसी और दारागंज क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 

 

बाहर से आए जवानों को शुक्रवार की रात को ही तैनात कर दिया गया है मकर संक्रांति पर 28 बसें स्पेशल चलाई गई हैं।  महाकुंभ की तर्ज पर माघ मेले में भी 28 बसों का संचालन किया जा रहा है।  इनमें 200 बसों को प्रशासन ने रिजर्व रखा है रामबाग रेलवे स्टेशन से दो मेला स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। जंक्शन और प्रयाग स्टेशन से भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय प्रशासन लेगा जिलाधिकारी ने इसी कड़ी में शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर जाकर तैयारियों का जायजा भी लिया है। 

मकर संक्रांति पर ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था

13 जनवरी की शाम 8:00 से 15 जनवरी को अपरान्ह 2:00 बजे तक या भीड़ समाप्ति तक संगम क्षेत्र में प्रशासनिक चिकित्सीय वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रखी गई है। 

Share this story