Prayagraj news: छतनाग पक्के स्नान घाट पर फूल माला व गंदगी के अंबार से पट गई हैं गंगा मैया

प्रयागराज। सरकार भले ही करोड़ों खर्च कर रही हो गंगा मां क जलस्तर को साफ करने के लिए लेकिन यह तस्वीर में आप सामने देख सकते हैं कि गंगा की सफाई कितनी हो चुकी है जहां पर गंगा के जलस्तर में लोग पावन इस निर्मल गंगा जल से अपने आप को तृप्त होते हैं।
वही इस गंगा जल में फूल माला वा सी सी बोतलों से फटी हैं जिसकी सफाई पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं हो रहा है इस स्नान घाट पर हजारों श्रद्धालुओं का स्नान होता रहता है सरकार गंगा की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं।
इस तस्वीर से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गंगा का जलस्तर कितना साफ हो चुका है लाइव भारत न्यूज़ संवाददाता ने जब इसकी गहन घाट की छानबीन की तो सामने देखने को मिला गंदगी का अंबार महज बगल में ही होती है।
प्रतिदिन गंगा मां की आरती संध्याकालीन इस तस्वीर से आप खुद ही देख सकते हैं कि स्नान करने वाले भक्तों को कितनी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ना तो इधर प्रशासन का ध्यान जा रहा है ना तो गंगा प्रदूषण का इसी तरीके से खुले नालों से गंगा जी में नालों का पानी बहाया जा रहा।
प्रयागराज छतनाग घाट पर बने पक्के घाट को गंगा प्रदूषण की तरफ से खुदाई कर किया जा रहा है भारी नुकसान
प्रयागराज झूंसी छतनाग पक्के घाट पर करोड़ों की लागत से बनाए गए इस घाट पर गंगा प्रदूषण है की तरफ से एसटीपी पाइप लाइन लगाने हेतु कार्य खुदाई ठेकेदार रजनीश कुमार के द्वारा इस कार्य को कराया जा रहा है जिस से छतनाग घाट पर गंगा आरती भी सायं कालीन होता है।
गंगा आरती के पदाधिकारी वहां पर मौके पर मौजूद वा अंगद यादव छात्र नेता के द्वारा नूस्कान पहुंचाए जा रहे इस पक्के घाट को कार्य करने से रोक दिया गया अंगद यादव की तरफ से कार्य कर रहे वर्करों से जानकारी लिया गया।
इस कार्य को किया जा रहा है तोड़फोड़ का क्या इस कार्य को दोबारा पहले के तरीके बनाया जाएगा वर्करों द्वारा जवाब नहीं दे पाने के कारण ठेकेदार के कुछ लोग पहुंचे और बताने लगे कि गंगा प्रदूषण की तरफ से यह कार्य को कराया जा रहा है।
जो इसको पुनह बनाया जाएगा लेकिन असंतुष्ट जवाब मिलने के कारण इस कार्य को रुकवा दिया गया और पक्के घाट पर गंगा आरती समिती पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि पहले से भी कई कार्य ऐसे जो किए गए हैं। अभी तक उनको पुनः नहीं बनाया गया जो रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं,
और इंटरलॉकिंग के पत्थर भी गायब हो गए हैं ठेकेदार के इस लापरवाही से पदाधिकारियों में आक्रोश है कई लाखों की लागत से बनाए गए इस कुंभ मेले में पक्के घाट को लापरवाही के चलते पुनः इस घाट को क्षति पहुंचाई जा रही है।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने 1295 करोड़ रूपये की 284 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास व प्रबुद्धजन सम्मेलन को किया सम्बोधित
मा0 मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थिंयों को वितरित किए चेक और आवास की चाभी।
लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यों से प्रयागराज के विकास को मिलेगी गति।
युवाओं केे स्वावलम्बन व स्वरोजगार के लिए सरकार ईमानदारी के साथ कर रही है कार्य।
माफियाओं के साथ जीरो टाॅलरेंस की नीति के साथ की जा रही कार्रवाई।
अभ्युदय योजना से लाखों युवाओं को करायी जा रही है प्रतियोगी परीक्षाओें की तैयारी।
महाकुम्भ-2025 का और भी भव्य रूप से होगा आयोजन-मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0।
गरीबों को आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, पानी व इलाज की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं-मा0 उपमुख्यमंत्री, श्री केशव प्रसाद मौर्य।
डबल इंजन की सरकार से योजनाओं को गरीबों तक पहुचाने में मिली सफलता- मा0 उपमुख्यमंत्री, श्री बृजेश पाठक।