प्रयागराज शाहगंज में एक जर्जर मकान गिरने से तीन मजदूरों की दबे होने की आशंका

शाहगंज में एक नव निर्माण कराए जा रहे पिलर की खुदाई चल रही थी कि बगल में बने पुराने जर्जर मकान की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
मकान का कार्य करा रहे ठेकेदार का कहना है कि तीन मजदूरों का अता पता नहीं चल रहा है और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है।
शाहगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची है जांच पड़ताल में जुट गई है। मकान सैकड़ों वर्ष पुराना बताया जा रहा है।
जर्जर मकान बनवाए जा रहे ठेकेदार क भी लापरवाही सामने आ रही है। मजदूरों को कोई भी सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई थी और मलबे को अभी तक नहीं हटाया गया कि उन दबे हुए मजदूरों का कुछ पता लगाया जा सके।
बगल में ही कच्ची दीवार होने से मकान का दीवार गिरने के कारण यह हादसा हुआ।
वहां के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक है कि गहरी खुदाई होने के कारण दीवार ढहने लगी। तभी मजदूर वहां से सभी भाग निकले, लेकिन कुछ लोगों का अभी भी कहना है कि कुछ मजदूर वहां अभी दबे हुए हैं।
यह नूतन सिंह पत्नी अवनीश सिंह का सैकड़ों वर्ष पुराना मकान है, जो बगल में मार्केट बनाने के लिए काफी खुदाई की गई थी जिससे हादसा हुआ।