प्रयागराज में सिपाही ने पुलिस चौकी के सामने बनाया TikTok वीडियो, सीओ ने की जांच शुरू

प्रयागराज। अतरसुइया में तैनात एक सिपाही ने पुलिस चौकी के सामने टिक टॉक वीडियो बनाया शाहगंज के एक युवक के साथ मिलकर बनाया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हो गया।
मामला संज्ञान में आने के बाद अफसरों ने जांच शुरू करा दी है वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी सिपाही है जो पीआरवी के दो पहिया वाहन में तैनात हैं। इसके अलावा वीडियो में उसके साथ दिख रहा युवक शाहगंज का निवासी बताया जा रहा है।
वीडियो में सिपाही युवक का हाथ पकड़कर बॉलीवुड फिल्म के एक डायलॉग पर टिक टॉक वीडियो बनाता नजर आ रहा है।
मामलों की जानकारी में आया तो उन्होंने जांच के आदेश दिए बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि सिपाही क्षेत्र में कब से तैनात है। मामले की जांच कर रिपोर्ट जल्दी अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।