प्रयागराज की टीम द्वारा खेले गए नोएडा स्टेडियम में चल रहे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बच्चों ने जीता सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल

प्रयागराज। झूसी के कई विद्यालयों के बच्चों ने नोएडा शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में खेले जा रहे ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022 में बच्चों ने जमकर फाइट और कला के माध्यम से सिल्वर व ब्रोंज पदक जीते हैं।
पदक जीते बच्चों के नाम
न्यू आरएसजे पब्लिक स्कूल से राजासी सिंह सिल्वर मेडल, रूद्र सिंह सिल्वर मेडल, तुली पब्लिक स्कूल से शिवांश सिंह सिल्वर मेडल, एमपीएस पब्लिक स्कूल से आदित्य शर्मा सिल्वर मेडल मेडल सेंट्रल एकेडमी से विदुषी सिंह सिल्वर मेडल, अवनी सिंह सिल्वर मेडल, क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज से युविका श्री ने सिल्वर मेडल जीता है।
कांस्य पदक
न्यू आर एस जे पब्लिक स्कूल से सुशांत प्रसाद, आदर्शनी मैत्रीय, कुमार क्षितिज, सुहास्य आर्य,
के एन पब्लिक स्कूल से आशुतोष कुमार, गंगा दीप पब्लिक स्कूल से दिती मिश्रा, यशवीर पाल ने कांस्य पदक जीता है।
यह बच्चे बड़ी मेहनत और लगन के साथ इस चैंपियनशिप 2022 खेल में प्रयागराज वासियों व विद्यालय का नाम रोशन किये हैं।