
प्रयागराज। खुल्दाबाद थाना अंतर्गत कुंद्रा घाट पर तकरीबन दोपहर 1:00 बजे नदी में नहाते समय डूबने से एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई आमिर पुत्र राशिद निवासी गयासुद्दीन पुर थाना धूमनगंज प्रयागराज उम्र 17 वर्ष जल पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर गोताखोर रंजय कुमार निषाद और निरंजन कुमार निषाद तत्काल जल पुलिस के साथ रवाना हुए और उन दोनों लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद लाश को तकरीबन शाम 6:00 बजे बरामद किए जल पुलिस द्वारा शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।