×

प्रयागराज में 6 साल के बच्चे की गला काटकर हत्या, घर से 500 मीटर दूर कब्रिस्तान में मिला बच्चे का शव

प्रयागराज में 6 साल के बच्चे की गला काटकर हत्या, घर से 500 मीटर दूर कब्रिस्तान में मिला बच्चे का शव

प्रयागराज में 6 साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी गई मासूम का गला आधा कटा हुआ है स्व घर से 500 मीटर की दूरी पर कब्रिस्तान की झाड़ियों में मिला बच्चा घर से खेलने निकला था जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो उसे खोजबीन शुरू की गई इसके बाद बच्चे का खून से लथपथ स्व मिला घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस टीम फॉरेंसिंग और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर जांच पड़ताल कर रही है मामले में पुलिस ने मासूम के चाचा को हिरासत में लिया है।

सरसों के खेत में मिला था पैंट

बताया जा रहा है कि डॉग स्क्वायड टीम के साथ आया कुत्ता सबको सूंघते हुए पास में  सरसों के खेत में पहुंचा जहां टीम को एक चाचा का पेंट मिला जब पैंट टीम ने कुत्ते को सुगाया तो कुत्ता पैंट और पैर के निशानों को सूंघते हुए मासूम के घर पहुंच गया और चाचा हासिम को पीछे से पकड़ लिया इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर हाशिम को हिरासत में ले लिया है। 


क्लास 2 में पढ़ता था नाजिम

घटना मऊआइमा थाना के नई बस्ती बैरहना खानपुर गांव की है बच्चा घर से 10:00 बजे के करीब बाहर निकला था करीब 12:30 बजे परिवार को उसका शव मिला है मासूम का नाम मोहम्मद नाजिम था वह मदरसे में क्लास 2 का छात्र था घर के इकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है लोग सदमे में है मासूम का पिता मोहम्मद कासिम पावरलूम चलाता है उसकी पत्नी रुबीना बानो भी उसके साथ में काम में सहयोग करती है पति पत्नी मिलकर गलीचा की बुनाई करते हैं दोनों की एक 3 साल की बेटी भी है जिसका नाम आलिया है दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। 

मासूम पिता मोहम्मद कासिम ने बताया कि सोमवार की सुबह उसकी पत्नी रुबीना बानो ने बेटे को नहला कर खाना खिलाया इसके बाद नाजिम घर के बाहर बच्चों के साथ खेलने चला गया 11:00 बजे के करीब रुबीना को जब  घर के पास नहीं दिखा तो वह खुद को खोजने लगी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला जिन बच्चों के साथ नाजिम खेल रहा था वह भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया काफी देर ढूंढने के बाद नाजिम का शव मिला।


पड़ोस के युवक ने सबसे पहले देखा था शव

नाजिम का शव सबसे पहले पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने देखा था नाजिम का शव घर के पीछे बने कब्रिस्तान में पड़ा हुआ था एसीपी सोराव चिराग जैन ने बताया कि पिता ने किसी पर शक नहीं जताया है अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है एफ आई आर दर्ज हो गई है मामले की जैसे ही आगे का कुछ खुलासा होता है जल्द इस पर कार्यवाही की जाएगी
 

Share this story