×

यूपी में लखनऊ, नोएडा, कानपुर और वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली होगी लागू

यूपी में लखनऊ, नोएडा, कानपुर और वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली होगी लागू

यूपी कैबिनेट ने गुरुवार को हुई बैठक में कई बड़े निर्णय लिए हैं। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होगी। 

पूरा लखनऊ पुलिस कमिश्नर क्षेत्र में शामिल होगा।

बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के एक महानिदेशक होंगे। औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना निवेश प्रोत्साहन नीति को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

वाराणसी में पीपीपी मोड पर एकीकृत मंडल कार्यालय बनाने के लिए प्रस्ताव मंजूर किया है।

कैबिनेट ने शीरा नीति को 2022-23 को मंजूरी दे दी है।

डाटा सेंटर नीति 2021 को भी मंजूरी मिल गई है। इसकी संशोधित नीति पांच साल तक लागू रहेगी।

स्टार्टअप नीति 2020 में संशोधन को कैबिनेट की मंजूरी दे दी गई है।

गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 22 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

यह भी पढ़े:-

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गुरुवार को हुए मंत्री परिषद् की बैठक में बड़ा फैसला हुआ है।

सरकार ने प्रदेश के चार पुलिस कमिश्नरेट के दायरे को विस्तार दिया है। इसमें वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत अब इसके ग्रामीण इलाकों के पुलिस थाने भी शामिल किये गये हैं।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

योगी मंत्रीपरिषद् ने गुरुवार को 23 में से 22 प्रस्तावों को पास किया है। इनमें पुलिस आयुक्त पुनर्गठन का प्रस्ताव भी शामिल है। 

राजधानी लखनऊ के लोकभवन में मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि सरकार ने लखनऊ, नोएडा, कानुपर और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के क्षेत्र में विस्तार किया है।

इसमें लखनऊ में 6 थाने, कानपुर में 14 थाने और वाराणसी में 12 थाने कमिश्नरेट के अंतर्गत लायी गयी हैं, नोएडा के सभी थाने पहले से ही कमिश्नरेट प्रणाली के अंतर्गत हैं। 

बता दें कि अबतक वाराणसी कमिश्नरेट में अबतक पांच सर्किल के अंतर्गत 18 थाने कार्य कर रहे थे। पुनर्गठन के बाद अब इसमें ग्रामीण इलाकों के 12 थाने और जुड़ जाएंगे इसके बाद वाराणसी कमिश्नरेट के अंतर्गत कुल 30 थाने कार्यरत होंगे।

सरकार के अनुसार ग्रामीण और कमिश्नरेट थानों के बीच समन्वय में दिक्कतें आ रही थीं और कार्य में एकरूपता लाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है।   

Share this story