×

34वीं वाहिनीं पीएसी वाराणसी में पांच दिवसीय 70वीं वार्षिक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन

34वीं वाहिनीं पीएसी वाराणसी में  पांच दिवसीय 70वीं वार्षिक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन

Organizing the five-day 70th annual football competition at 34th Vahini PAC Varanasi

वाराणसी।  34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में  प्रचलित उत्तर प्रदेश पुलिस की 70वीं वार्षिक फुटबाल (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता-2022  का मैच आज दूसरे दिन  सह आयोजन सचिव डाo राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस, सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी की उपस्थिति में पीएसी के फुटबाल ग्राउण्ड  में खेला गया । 


आज प्रतियोगिता के प्रारंभ में प्रथम मैच पुरुष वर्ग लखनऊ जोन एवं वाराणसी जोन के बीच खेला गया, जिसमें वाराणसी जोन ने लखनऊ जोन से एक गोल अधिक करते हुए अगले राउंड में प्रवेश किया।  

महिला वर्ग में प्रथम मैच लखनऊ जोन एवं वाराणसी जोन के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों द्वारा बराबर गोल करने के उपरांत पेनाल्टी किक में लखनऊ जोन 2-0  से वाराणसी जोन को परास्त की एवं गोरखपुर जोन व बरेली जोन में हुई प्रतियोगिता भी टाई रही, पेनाल्टी किक में बरेली जोन 4-3 से गोल करते हुए गोरखपुर जोन को परास्त किया इसी क्रम में प्रयागराज जोन ने मेरठ जोन को एवं कानपुर जोन ने आगरा जोन को मात दी। 


पुरुष संवर्ग में मेरठ जोन एवं कानपुर जोन बराबरी के गोल दागे जबकि बरेली जोन एवं जीआरपी जोन के बीच प्रतियोगिता में बरेली जोन ने 5-0 से जीआरपी को धूल चटाया व प्रयागराज जोन ने आगरा जोन को 3-0 से, जबकि  पीएसी पश्चिमी जोन ने लखनऊ जोन 1-0 से परास्त किया।


 प्रतिभागियों के इस अच्छे प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर लगातार उत्साहवर्धन किया जाता रहा ।  मुख्य अतिथि/सहआयोजन सचिव द्वारा इन जोरदार मुकाबलों का आनंद लेते हुए खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की गई।  

प्रतियोगिता के दौरान श्री विनोद कुमार उपसेनानायक, श्री नरेश सिंह यादव,  सहायक सेनानायक  श्री शिवनारायण, सहायक सेनानायक, श्री देवपाल, शिविरपाल, श्री रणजीत तिवारी सुबेदार मेजर व वाहिनी के अन्य अधिकारी / कर्मचारी एवम् बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।

Share this story