Lucknow school closed: राजधानी में मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ पूरा शहर, आज बंद रहेंगे सरकारी व निजी स्कूल
Lucknow school closed: भारी बारिश और तेज आंधी के कारण आज 11 सितंबर को लखनऊ के सभी स्कूल बंद रहेंगे। लखनऊ में देर रात करीब ढाई बजे बिजली गिरने और भारी बारिश के बाद जिला मजिस्ट्रेट सूर्यपाल गंगावार ने 12वीं कक्षा तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं।
वहीं, स्कूलों के बंद करने के संबंध में जानकारी स्कूल अधिकारियों की तरफ से भी बच्चों व पैरेंट्स को शेयर कर दी गई है।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ शहर के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में सभी बोर्डों के कक्षा 12 तक के स्कूल बंद रहेंगे। आधिकारिक नोटिस में यह भी कहा गया है कि सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल भी बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि लखनऊ में पिछले कुछ घंटों से मौसम लगातार खराब बना हुआ है। जिससे लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते ये आदेश जारी किया गया है। आदेश का कड़ाई से पालन कराया जा सके, इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश जारी किया गया है।
आपको बता दें कि राज्य की राजधानी के कई इलाकों में पानी भर जाने और तेज हवाओं के कारण बिजली और दूरसंचार तार टूटने की खबर है।
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की राजधानी में बारिश जारी रहने के बावजूद जिला प्रशासन ने राहत और बचाव उपाय शुरू कर दिए हैं। ताकि लोगों को तुरंत समस्याओं से निजाद दिलाया जा सके।
< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी सूचना के मुताबिक सोमवार सुबह 10 बजे तक बारिश रुकने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। इसका मतलब है कि देर रात से शुरू हुई बारिश आज सुबह 10 बजे तक जारी रहेगी।
इसके अलावा पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। इस दौरान लोगों को ज्यादा जरूरी काम न हो तो घरों से बाहर भी नहीं निकलने का निर्देश दिया गया है।