×

विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत, मोक्ष धाम पर हुआ अंतिम संस्कार

विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत, मोक्ष धाम पर हुआ अंतिम संस्कार

गोरखपुर। विधानसभा घेराव के दौरान लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत हो गई थी पोस्टमार्डम होने के बाद शव को गोरखपुर पैतृक गांव देईपार लेकर पहुंचे और मोक्ष धाम पर अंतिम संस्कार किया गया वही दाह संस्कार के दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने और झड़प की तस्वीर भी देखने को मिली शव पर सियासत लोगों ने जमकर किया कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी शव को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे अजय राय को मोक्ष धाम पर जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करके रोकने का प्रयास किया लेकिन बचते बचते  अंतिम नमस्कार कार्यकर्ता को अंतिम विदाई दी लेकिन शव पर सियासत देखने को मिली लखनऊ में बुधवार को प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत हो गई थी।

Lucknow vidhansabha

 

देर रात प्रभात के शव का पोस्टमॉर्टम हुआ। प्रारंभिक रिपोर्ट में पता चला कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई।
गुरुवार सुबह शव गोरखपुर पहुंचा। इकलौते बेटे का शव देखकर मां रोते-रोते बेसुध हो गई। पिता दीपक ने कहा- ये मेरे कर्मों का दोष है। मेरा इकलौता बेटा चला गया।इधर, लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय में पुलिस ने सर्चिंग शुरू कर दी है। DCP रवीना त्यागी ने कहा कि कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। अजय राय से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने चाचा मनीष पांडेय की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आज प्रभात का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के अलावा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी गोरखपुर आकर परिवार से मिल सकते हैं। वही मौत पर सियासत होना सुरु हो गया प्रभात की मौत पर सियासत शुरू हो गई है। राहुल गांधी ने X पर लिखा- उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र और संविधान की फिर से हत्या हुई। कांग्रेस के बब्बर शेर संविधान के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा- प्रभात की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार है। यह मौत नहीं, हत्या है। मरने से पहले प्रभात ने कार्यकर्ताओं को बताया कि उन्हें पुलिस ने पीटा।वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मौत कैसे हुई, इसकी जांच कराई जाएगी।

Lucknow vidhanasabha

प्रभात के पिता दीपक पांडेय ने कहा- हमारा तो सब मिट गया... सब खत्म हो गया। इकलौता बेटा चला गया। सब मेरे कर्म का दोष है। बाकी मुझे कुछ नहीं मालूम।  चाचा मनीष पाण्डेय ने बताया कि उन्हें कांग्रेस कार्यालय से फोन आया कि 2 घंटे से उनका भतीजा बेसुध पड़ा है। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की निष्पक्ष जांच चाहते हैं। उन्होंने अपना बच्चा खो दिया है, जो अब वापस नहीं आएगा। इस पर किसी भी तरह की राजनीति की जरूरत नहीं है।

उन्हें न्याय चाहिए।वही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य लोगों का फोन भी आया था। उन्होंने उनसे भी भतीजे की मौत पर सवाल किया है कि अगर वह 2 घंटे तक कांग्रेस कार्यालय पर बेहोश था, तो उसे अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया? उन्होंने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभात पांडेय गोरखपुर में गीडा इलाके के देईपार गांव के रहने वाले थे। वे अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे और दो बहनों में सबसे बड़े थे। प्रभात की एक बहन की दो साल पहले शादी हो चुकी है। जबकि, दूसरी बहन श्रेया की अभी शादी नहीं हुई है।

परिवार में अब श्रेया की शादी की तैयारी चल रही थी। फिलहाल, प्रभात लखनऊ में अपने चाचा मनीष पांडेय के साथ रहते थे। जबकि, यहां घर पर उनके माता-पिता, और छोटी बहन के अलावा और दादा रहते हैं। परिवार के लोगों के मुताबिक, वे करीब ढाई साल पहले युवक कांग्रेस से जुड़े थे और पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेते थे। हाल ही में, वे लखनऊ में अपने चाचा मनीष पांडेय के पास रहकर कंप्यूटर कोर्स कर रहे थे और कांग्रेस के कार्यक्रमों में भी योगदान दे रहे थे।

बुधवार को कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रभात अचानक बेसुध हो गए। उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत की सूचना मिलते ही प्रभात के पिता दीपक पांडेय, जो LIC में कार्यरत हैं, बेसुध हो गए। उनकी मां, बहन और अन्य परिजन गहरे शोक में डूब गए। परिवार में प्रभात के बाबा उमाशंकर पांडेय जो पोस्ट ऑफिस से रिटायर्ड हैं बेसुध हो गए हैं। पोते की मौत की खबर सुनने के बाद वे बात करने की स्थिति में भी नहीं हैं। अंतिम संस्कार में ब्लॉक प्रमुख पिपरौली दिलीप यादव, पूर्व चेयरमैन नागेंद्र सिंह, संजय शुक्ला, मनोज सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव, रवि सिंह सोलंकी, मनीष पांडेय, चन्द्रभूषण पांडेय, श्रवण पांडेय, गब्बू प्रजापति, विश्व विजय सिंह समेत कई पार्टी कार्यकर्ता प्रभात के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी।

Share this story

×