देश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के सम्मान हेतु लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित...
लखनऊ। लखनऊ में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक गेम्स-2024 में अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों से देश का नाम रोशन करने वाले पदक विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों की कठिन मेहनत और उपलब्धियों की सराहना की।
सीएम योगी ने राष्ट्र का गौरव बढ़ाने वाले इन खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही, विजेताओं को प्रतीकात्मक रूप से पुरस्कार राशि के चेक भी भेंट किए गए।
सीएम योगी ने कहा कि 25 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से सभी खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों के इस समर्पण और परिश्रम को नमन है, जो हमारे देश को ओलंपिक और पैरालंपिक जैसे मंच पर गौरवान्वित करता है।