×

Lucknow News: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

prayagraj news,hindi news,latest news,up news,prayagraj,live news,prayagraj latest news,prayagraj news today,prayagraj news in hindi,news,today news,uttar pradesh news,up news today,prayagraj breaking news,prayagraj accident news,latest hindi news

Lucknow News: बख्शी का तालाब महिगवां थाना क्षेत्र में कुम्हरावां रोड पर रविवार रात बाइक सवार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। इससे युवक डंपर में फंसकर करीब सौ मीटर तक घिसटता चला गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन व हंगामा किया।


बीकेटी के कोटवा गांव निवासी रवि गौतम उर्फ दीपक (30) कस्बे में स्थित देवकी डायग्नोस्टिक सेंटर में ब्लड सैंपल का कलेक्शन करने का काम करते थे। रविवार रात आठ बजे वह कुम्हरावां से ब्लड सैंपल लेकर बाइक से लौट रहे थे। मिश्रीपुर गांव के पास पीछे से आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे रवि कुचलने के साथ ही डंपर में फंसकर करीब सौ मीटर तक घिसटते चले गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर भाग गया।


आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर अवैध खनन कराने के आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर हंगामा व प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीण मौके पर पुलिस अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान उधर से गुजरी एंबुलेंस के चालक से ग्रामीणों ने हाथापाई कर दी। एंबुलेंस चालक ने किसी तरह भागकर जान बचाई। रात दस बजे तक चले हंगामे के बाद किसी तरह पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Share this story

×