×

लखनऊ के Levana होटल में लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत,होटल में फंसे हैं कई लोग

Massive fire broke out in Lucknow's Levana Hotel, two people died, many people are trapped in the hotel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लेवाना होटल में भीषण आग लग गई है। आग की वजह से 2 लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इन सबके बीच होटल में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।

 

Massive fire broke out in Lucknow's Levana Hotel, two people died, many people are trapped in the hotel

 

पुलिस की मदद से अब तक 15 लोगों को बाहर निकाला गया। इसमें से 9 लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें सिविल अस्पताल में एडमिट कराया गया है। होटल की दूसरी और तीसरी मंजिल पर कई लोग फंसे हुए हैं। दूसरी मंजिल के एक कमरे में एक शख्स फंसा हुआ है, जिसके बाद मोबाइल नहीं है। गौर फरमाने वाली बात है कि लेवाना होटल को कुछ दिन पहले ही लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया. इसके बाद आज यह बड़ा हादसा हो गया। 


 

Massive fire broke out in Lucknow's Levana Hotel, two people died, many people are trapped in the hotel

 

चिंता की बात यह है कि होटल में फंसे अभी भी कई लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। दूसरी और तीसरी मंजिल पर सबसे ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। सुबह करीब 7:30 बजे होटल में आग लगी है। होटल हजरतजंग में स्थित है। डीएम के मुताबिक 10 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। राहत और बचाव कार्य जोरों पर है। आग की खबर का पता चलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया। प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया बचाव कार्य लगातार जारी भी है।

 

 

बीते चार घंटे से दमकल विभाग के कर्मचारी आग को काबू करने की कोशिश में जुटे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने भी घटना पर दुख जताया है।

Share this story