यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 21 IPS अफसर इधर से उधर, पूर्वांचल में भी हुए कई तबादले
वाराणसी के DCP वरुणा जोन आदित्य लांग्हे का ट्रांसफर, बनाये गये अमरोहा के SP
लखनऊ। यूपी सरकार ने प्रदेश के बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। प्रदेश के 14 जिलों के कप्तान सहित 21 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। इसमें वाराणसी कमिश्नरेट के DCP वरुणा जोन आदित्य लांग्हे को नयी तैनाती देते हुए उन्हें अमरोहा का एसपी बनाया गया है।
अबतक वाराणसी में डीसीपी वरुणा के पद पर तैनात रहे 2016 बैच रेगुलर रिक्रूट आईपीएस अफसर आदित्य लांग्हे को अमरोह एसपी के पद पर नयी तैनाती दी गयी है।
आदित्य मूलत: जम्मू के रहने वाले हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग फील्ड से प्रशासनिक सेवा में आये आदित्य लांग्हे को 15 दिसंबर 2021 को वाराणसी कमिश्नरेट में डीसीपी वरुणा के पद पर तैनाती दी गयी थी।
प्रदेश सरकार ने अयोध्या, प्रयागराज, कासगंज, कन्नोज, गाजीपुर, सहारनपुर, गोरखपुर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, अमेठी, गोंडा, मिर्जापुर और बिजनौर के पुलिस कप्तान बदल दिये हैं।
इसके साथ ही पुलिस कमिश्नरेट कानपुर और पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के भी एक एक अधिकारी का ट्रांसफर किया गया है।