×

बाराबंकी में बाबा टीका राम धाम स्थित पीपापुल नहीं बनने से गुस्साए ग्रामीणो ने किया हंगामा

बाराबंकी में बाबा टीका राम धाम स्थित पीपापुल नहीं बनने से गुस्साए ग्रामीणो ने किया हंगामा

बाराबंकी। जानकारि के अनुसार बाबा टीकाराम धाम में गोमती नदी पर पीपा पुल विगत कई वर्षो से बना हुआ है, जो बरसात के दिनों मे 15 जून को खोल दिया जाता है। जिसे बनाने का निर्धारित समय 15 अक्टूबर है। परन्तु इस बार प्रशासन की लापरवाही के चलते अभी तक पुल का निर्माण नही हो सका है।

 

 

जब ग्रामीणो ने सम्बंधित अधिकारियो से पूछा गया तो उन्होंने बताया की पुल कार्तिक पूर्णिमा के मेले से पहले बन जायेगा। फिर ग्रामीणो ने जब आज जूनियर इंजीनियर सुभाष कुमार एवं उनके स्टाफ से पूछताछ की तब जाकर उन्होंने बताया की पुल बनाने मे जो नट बोल्ट इस्तेमाल होता है वो चोरी हो गया है,

 

 

जो तकरीबन 150 किलो था। जिसकी रिपोर्ट असंदरा थाना में दर्ज कर दी गयी है एवं नए सामान आर्डर देके फैक्ट्री से मंगाया गया है। जो कल तक आ जायेगा जिसके बाद जल्द से जल्द कार्य शुरू हो जायेगा। परन्तु गुस्साए ग्रामीणो को जब चोरी की बात पता चली तब ग्रामीणो ने जेई को ही चोर बताया। जेई ने कहा फिलहाल कार्तिक पूर्णिमा को लगने वाले मेले में नाव की व्यवस्था की जाएगी।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story