×

किसान यूनियन धरने में शामिल महिला के साथ तहसील परिसर के बाहर दबंगों ने किया छेड़छाड़

किसान यूनियन धरने में शामिल महिला के साथ तहसील परिसर के बाहर दबंगों ने किया छेड़छाड़

गोरखपुर। सहजनवा तहसील क्षेत्र के तहसील परिसर में मंगलवार को किसान यूनियन के  प्रतिनिधि मंडलों के द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा था उन्होंने नौ बिंदुओं पर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था वहीं किसान यूनियन के एक साथ महिला सदस्य ने बताया धरना खत्म होने के बाद हम बाहर चाय की दुकान पर आए वही हरदी के ग्राम प्रधान मन्नने पुत्र रामसूरत उनका भाई ओमप्रकाश पुत्र रामसूरत चार-पांच लोगों के साथ दुकान पर आ गया और हमारे साथ धरने में शामिल रमेश चंद्र त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय रामपाल त्रिपाठी निवासी गांगटही पोस्ट धोभवली खजनी गोरखपुर को गाली गुप्ता देने लगे तथा मारने पीटने की धमकी देने लगे।

 गोरखपुर

 

मैं सुनकर बाहर आई और वीडियो बनाने लगी तो ओमप्रकाश ने हमारा मोबाइल छीनकर हमको धक्का दे दिया और गाली देते हुए धमकी दिया कि तुम लोगों को घर से उठवा कर खत्म कर देंगे तथा हमारे साथ अभद्रता भी किए जाते-जाते धमकी दिए कि अगर कन्या पाठशाला हरदी के विषय में खाली करने हेतु पत्राचार किया तो जान से मार देंगे जिसको लेकर पीड़िता ने शिकायत सहजनवा थाने पर शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही सहजनवां पुलिस मामले की जांच कर कार्यवाही करने में जुट गई।

Share this story