×

सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण से आहत ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण से आहत ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गोरखपुर। गीडा थाना समाधान दिवस पर सार्वजनिक रास्ते पर एक ब्यक्ति द्धारा अतिक्रमण कर लिया गया हैं।जिसके विरोध मे गीडा थाना परिसर मे पहुंच सार्वजनिक रास्ते से अवरोध हटवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।


गीडा समाधान दिवसके अवसर प्रशिक्षु आई ए एस आसना चौधरी ने तुरंत मातहतों को संज्ञान मे लेते हुए मौके पर जाकर देखने को कहा। बताते चले की पिपरौली दक्षिण मोहल्ला स्थित रामजानकी मंदिर के बगल से कोईराना टोला होते हुए पूरब मोहल्ले को जाता हैं।


सूर्य भान मौर्य ने बतायाराजेश निगम वगैरह रास्ते मे ढ़ाई फुट दिवाल खडा कर रहे। मना करनै पर धमकी दे रहे है। जब की रास्ता पहले से चला आ रहा था।पूर्व प्रधान द्धारा खडंजे पर इंटरलॉकिंग लगाया गया हैं अब उसे बंद करने से आने जाने मे काफी परेशानी होगी। जिसके विरोध मे समाधान दिवस पर परियाद किया गया हैं।

Share this story

×