गीडा प्रशासन द्वारा यज्ञ स्थल को ध्वस्त करने पर ग्रामीण हुए आक्रोशित

गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र के बड़गहन में श्रीराम यज्ञ का आयोजन 28 मई से 5 जून तक होना था। जिसके लिए ग्रामीणों ने यज्ञ शाला का निर्माण कराया था। जिसके लिए प्राण प्रतिष्ठा भी किया जा चुका था। मंगलवार को गीडा प्रशासन ने ग्रामीणों द्वारा निर्माण कराए गए यज्ञ स्थल को ध्वस्त करा दिया जिसके विरोध में भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए और गीडा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क उतर आए इस दौरान करीब 1 घंटे जाम की स्थित बनी रही। सूचना पर पहुंची गीडा पुलिस ने ग्रामीणों से वार्ता कर शांत कराया।
और उन्हें सड़क से हटा कर तब आवागमन शुरू कराया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब यज्ञ स्थल का निर्माण कराया जा था तो गीडा प्रशासन ने नहीं रोका। कार्य पूर्ण होने के बाद मनमानी तरीके से यज्ञ स्थल को ध्वस्त करा दिया गया। सुबह से ग्रामीण गीडा प्रशासन से मिलने की कोशिश किए लेकिन मुलाकात न कराने पर ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए थे।
इस संदर्भ में एसीईओ गीडा आर डी पांडेय ने कहा कि कोई यज्ञ स्थल नहीं तोड़ा गया है। आरोप बेबुनियाद है।
इस दौरान उमेश यादव, मनीष पांडे, अभिनंदन पांडेय, धनुषधारी पांडेय, निरई यादव, बलवंत यादव, रवि सिंह, राजकुमार यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।