
गोरखपुर। सहजनवां तहसील क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने गीडा सेक्टर 26 में 27 करोड़ 81 लाख की लागत से बने प्रदेश के सबसे बड़े सेंट्रल वेयरहाउस का लोकार्पण किया। यह केंद्रीय वेयरहाउस कुल साढ़े पांच एकड़ क्षेत्रफल में 1 लाख 20 हजार स्क्वायर फीट स्क्वायर फीट में गोदाम बना है।
इसकी क्षमता 21 लाख 150 टन की है केंद्र सरकार द्वारा शासन की तरफ से उद्योगों और उद्यमियों के विकास को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है उद्यमियों के लिए यह वेयर हाउस एक बड़ी सौगात के रूप में माना जा रहा है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने वर्चुअल रूप से देश के अंदर 18 शहरों में वेयरहाउस का लोकार्पण किया जिसकी लागत 264 करोड़ रुपए है। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि केंद्रीय भंडारण निगम द्वारा देश के अंदर विभिन्न प्रदेशों में कुल 18 केंद्रीय वेयरहाउस का लोकार्पण किया गया है जिसकी कुल लागत 264 करोड रुपए है और गोरखपुर में 120000 स्क्वायर फीट में सिंगल गोदाम शुरू हुआ है वेयरहाउसिंग बिजनेस देश के अंदर बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिसका कारण यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में तेजी से बढ़ रहा है और भारत देश फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनामिक ऑफ द वर्ल्ड के रूप में विकसित हो रहा है।