×

सहजनवा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

सहजनवा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

गोरखपुर। थाना क्षेत्र के देवापार डुगडुइया गांव में सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मार पीट हुई जिसमें एक पक्ष के चार व्यक्ति घायल हो गए । घायलों में दो की हालत गंभीर है। एक व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने पी जी आई लखनऊ रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार पिछले दो दिन पूर्व गांव के ही विनोद मल्ल और अमर सिंह के बीच खेत में रास्ते को लेकर विवाद हुआ था जिसमें विनोद के द्वारा अमर सिंह को मारा पीटा गया।

जब इस बात की जानकारी अमर सिंह के बच्चो को हुई तो वह अपने पिता को लेकर विनोद मल्ल के घर सुलह समझौते के लिए पहुंचे जहां पहले से तैयार विनोद मल्ल और उसके लड़के द्वारा अमर सिंह और उनके लड़के सुधीर सिंह और दीपक सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया , बीच बचाव करने पहुंचे राहुल सिंह पुत्र स्व छेदयी सिंह के लड़के को भी जाम कर पीटा। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग वह पहुंचे और घायलों को  लेकर सहजनवा सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां से डाक्टरों ने सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 112 पुलिस पहुंची और आवश्यक कारवाही में जुट गई । गंभीर रूप से घायल सुधीर सिंह को मेडिकल कॉलेज से पी जी आई लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

Share this story