
गोरखपुर। आईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, गीडा, गोरखपुर के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव 'परंपरा-2025' का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी, डॉ. आर. डी. पांडेय, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल एवं निदेशक डॉ. एन. के. सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
संस्थान के निदेशक डॉ. एन. के. सिंह ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी, डॉ. आर. डी. पांडेय ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छात्रों को अपने नवाचार, सृजनात्मकता एवं कौशल के माध्यम से समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. एन. के. सिंह ने मुख्य अतिथि एवं प्रबंधन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया और छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं। संध्याकालीन सांस्कृतिक महोत्सव एवं मेधावी छात्रों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। अपने संबोधन में सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों को शैक्षणिक विकास के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व को निखारने का अवसर मिलता है।
पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न संकायों के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। महोत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक, खेलकूद और तकनीकी से जुड़ी लगभग दो दर्जन से अधिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति के रूप में संस्थान के छात्रों ने प्राचीन सांस्कृतिक विभूतियों पर आधारित नृत्य और नाट्य मंचन प्रस्तुत किए, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गए। सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध कॉमेडियन वीआईपी ने अपने हास्य प्रदर्शन से उपस्थित जनसमूह का भरपूर मनोरंजन किया।
महोत्सव के अंतर्गत 20 मार्च को संस्थान के 14वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एकेटीयू के कुलपति प्रो. जे. पी. पांडेय उपस्थित रहेंगे। इस भव्य अवसर पर संस्थान के फार्मेसी निदेशक डॉ. पी. डी. पांडा, प्रो. नरेंद्र सिंह, श्रीकृष्णा एकेडमी की प्रधानाचार्या डॉ हेमलता तिवारी,डॉ. आर. पी. सिंह, निधि गुप्ता, डॉ. ए. आर. त्रिपाठी, डॉ. आर. एल. श्रीवास्तव, डॉ. मनोज कुमार मिश्र, विनीत राय, डॉ. आशुतोष राव, कुलसचिव डॉ. एस. के. पांडेय, उपकुलसचिव के. एन. प्रसाद, दीप्ति ओझा, डॉ. आशुतोष गुप्ता, शालिनी सिंह, डॉ. अलका श्रीवास्तव, डॉ. संत प्रसाद, डॉ. निवेदिता लाल, डॉ. आशुतोष पांडेय, डॉ खालिद हसन,आशीष सिंह, सुजाता दास, प्रदीप कुमार चौधरी, सोमनाथ सिंह,ए. के. सिन्हा, गरिमा मिश्रा, सीमा रानी, संतोष शर्मा सहित संस्थान के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।