×

बेटे व बहूं से प्रताड़ित वृद्ध महिला ने थाने पहुंच की कारवाई की मांग

बेटे व बहूं से प्रताड़ित वृद्ध महिला ने थाने पहुंच की कारवाई की मांग

गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र के एक गांव की वृद्ध महिला ने रविवार को सहजनवां थाने पहुंच पैसे की मांग पूरी न होने पर अपने ही बेटे और बहू पर बेरहमी से मारने-पीटने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।


मिली जानकारी के अनुसार- शोभावती देवी पत्नी स्वर्गीय अवधेश प्रसाद निवासिनी ग्राम-अचियापार ने सहजनवां थाने में शिकायती-पत्र देते हुए बताया है कि उसने अपनी जरूरत के लिए समूह से कुछ पैसा लोन लिया है, इस बात की खबर उसके छोटे बेटे सोनू जो शराबी और मनबढ़ किस्म का है,जो अपनी पत्नी के साथ मां से अलग रहता है। रविवार को दारू के नशे में घर आया और वृद्ध मां से लोन के पैसे की मांग करने लगा। पैसे देने से मना करने पर बहू और बेटे वृद्ध महिला को बेरहमी से मारा पीटा रोते बिलखते महिला सहजनवां थाना पहुंचकर शिक़ायत पत्र देकर बेटे और बहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Share this story

×