×

डीह व ब्रम बाबा के स्थान की जमीन को कब्ज़ा करने व रास्ते को अवरुद्ध करने को लेकर ग्रामीणों ने किया शिकायत

डीह व ब्रम बाबा के स्थान की जमीन को कब्ज़ा करने व रास्ते को अवरुद्ध करने को लेकर ग्रामीणों ने किया शिकायत

गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम उसरी पो० पाली तहसील सहजनवां जनपद गोरखपुर के ग्रामवासियों ने सहजनवां थाने पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ग्राम उसरी में स्थित डीह व ब्रहम बाबा का स्थान पूर्वजो द्वारा स्थापित कर हिन्दू आस्था के अनुसार लोग पूजा पाठ करते चले आ रहे है उक्त डीह के स्थान को नित्यानन्द उपाध्याय निवासी पाली व ऋषि कुमार सिंह पुत्र सुरवीर सिंह निवासी उसरी आदि लोगो ने स्थान पर जाने वाले रास्ते को बन्द कर दिये है जिनके संदर्भ में प्रार्थना पत्र के जरिये आप श्रीमान जी को अवगत कराया गया था।

 

जिसमे क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मौके पर जाकर रास्ते के निस्तारण हेतु कार्यवाही कर रहे थे परन्तु उक्त दोनों व्यक्तियों ने विवाद उत्पन्न कर दिए तथा डीह के स्थान को रास्ता बन्द करने के साथ साथ बाउंड्री चलाने के फिराक में है जिससे हिन्दू आस्था को ठेस पहुंच रही है ऐसी स्थित में डीह व ब्रहम बाबा के स्थान पर पूजा करने हेतु जाने वाले रास्ते का निस्तारण किया जाना न्यायहित में है वही ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत कर ग्राम उसरी में स्थित डीह व ब्रहम बाबा के स्थान पर जाने वाले रास्ते का निस्तारण करने व उक्त व्यक्ति को बाउंड्री हटाने की प्रभावी कार्यवाही करने की मांग किया। वही ग्रामवासियों मे मोहन सिंह, रविनन्दन, अबनिश उर्फ रोशन सिंह, मल्लू सिंह, गोलू, संजय, कृष्णमोहन, गौरव, शैलेंद्र, मार्कंडेय, ध्रुव, अश्वनी समेत दर्जनों ग्रामवासी थाने पर मौजूद रहे।

Share this story

×