विकास खंड पाली में दम तोड़ती नजर आ रही शुद्ध पेयजल योजना, तीन वर्ष बाद भी नहीं बनी पानी की टंकी
गोरखपुर। विकास खंड पाली के ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत लोगों के लिए शुद्ध पेय जल योजना दम तोड़ती नजर आ रही है।कही पानी की टंकी अधूरी है,तो कहीं जमीन के नीचे बिछाई गयी पानी की पाइप टूट गयी है। पानी सड़क पर पसरा हुआ है। विभाग के रवैये को लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। विकास खंड के ग्राम पंचायत पनिका के राजस्व गाँव इटार में- (अब नगर पंचायत घघसरा ) का हिस्सा है। लोगों को शुद्ध पेय जल के लिए बानायी जा रही पानी की टंकी तीन वर्ष बाद भी पूरी नहीं की जा सकी। सवाल पूछने पर जिम्मेदार कोई जबाव नहीं देते हैं।
नगर पंचायत घघसरा के पोस्ट मास्टर- रुदल प्रसाद गौड़, किराना व्यवसायी- राम जीत अग्रहरि, विजय कुमार मिश्रा, किसान युनियन के उदय नाथ चौरसिया ने बताया कि- ग्राम इटार में बन बनाई जा रही पानी की टंकी विगत 2022 में शुरू की गई थी, जिसे 18 महीने में पूरा करना था। परंतु मजे की बात यह है कि- एक करोड़ 27 लख रुपए की लागत से बनाई जा रही टंकी तीन वर्ष बाद भी अधूरी पड़ी हुई है। कोई जिम्मेदार देखने तक नहीं आता है। लोगों के घर पाइप बिछाने का कार्य गाँव की सड़कों को खोदकर जोरों पर शुरू किया गया परंतु परिणाम यह हुआ कि-लोगों की टोटी में एक बूंद भी पानी नहीं आया है। इस प्रकार विकासखंड पाली में सरकार के करोड़ों रुपए बर्बाद कर दिए गए, परंतु लोगों के घरों तक को शुद्ध पेयजल पहुंचाया नहीं जा सका।
उक्त- संदर्भ में विकासखंड पाली अधिकारी बृजेश कुमार यादव ने कहा कि- मामला हमारे संज्ञान में आया है। जिम्मेदारों द्वारा भारी लापरवाही की गई।
जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर शीघ्र सर्वे करके एफआईआर करने का कार्य किया जाएगा।
उक्त- संदर्भ में जल निगम के एक्शीयन अखिलानंद त्रिपाठी ने कहा कि- एक वर्ष एक लोगों को पैसा नहीं मिला है। इस कारण कार्य अधूरे हैं।
