×

दबंगो ने किया मकान का ताला तोड़ कर कब्जा, प्रशासन ने दबंगो के कब्जे से कराया मकान मुक्त

दबंगो ने किया मकान का ताला तोड़ कर कब्जा, प्रशासन ने दबंगो के कब्जे से कराया मकान मुक्त

गोरखपुर। गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम बुदहट सेमरी निवासी माधुरी देवी (60) पत्नी मेवा लाल ने आरोप लगाया है कि उनके अनन्त पुर  स्थित मकान में मिठाई लाल पुत्र शिव मूरत लाल और उनकी पत्नी सुशीला देवी ने 5 जनवरी 2026 की रात 12 बजे मकान का ताला तोड़कर जबरन कब्जा कर लिया।माधुरी देवी ने बताया कि उनका यह मकान, जिसमें चार कमरे और बरामदा है, उन्होंने वर्ष 2009 में बनवाया था और परिवार सहित वहीं रहती थीं।


ठंड के कारण वे पिछले 15-20 दिनों से अपने गांव सेमरी में अस्थायी रूप से रह रही थीं। जब मैं सुबह 9 बजे अपने घर पहुंची, तो देखा कि मिठाई लाल और उनकी पत्नी ने मेरा घर कब्जा कर लिया है। मैंने उन्हें घर खाली करने को कहा, लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी। मेरा सारा सामान भी वहीं था  बर्तन, फर्नीचर, दस्तावेज सब कुछ माधुरी देवी ने भावुक होकर बताया।माधुरी देवी ने तुरंत हरपुर बुदहट थाने में शिकायत दर्ज कराई और तहसीलदार सूरज प्रसाद से गुहार लगाई। तहसीलदार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस की मौजूदगी में मिठाई लाल और उनकी पत्नी सुशीला देवी को घर से बाहर निकाल दिया।

गोरखपुर।


वही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने स्पष्ट कहा की आप लोग अपना कागज लेकर आए देखा जायेगा जिसका कागज मे हो गा उसी को मकान में रहने का अधिकार मिलेगा वही प्रशासन ने मकान का ताला तोड़कर कब्जा करने वाले मिठाई लाल व उनके परिवार को मकान से बाहर निकाल कर ताला लगवादियाऔर मिठाई लाल से कहा कि आप बिना किसी कानूनी आधार के यहाँ नहीं रह सकते।’ उन्होंने मिठाई लाल को अपना सारा सामान निकालने का आदेश दिया, जिसे उन्होंने निकाल दिया। एक स्थानीय निवासी ने बताया।माधुरी देवी ने कहा, “मैं बहुत डरी हुई थी। लेकिन तहसीलदार साहब और पुलिस ने मेरी मदद की। अब मैं अपने घर में वापस आ गई हूँ।


हमने मामले की जांच की और पाया कि माधुरी देवी का घर पर कानूनी अधिकार है। हमने कानून के तहत कार्रवाई की है। अगर कोई और विवाद है, तो उसे कोर्ट में ही हल किया जाएगा।
हरपुर बुदहट थाना प्रभारी ने कहा, “हमने नायब तहसीलदार के निर्देश पर कार्रवाई की। दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की सलाह दी गई है। आगे की जांच जारी है।यह मामला भूमि विवाद और जबरन कब्जे का है, जो गोरखपुर में लगातार बढ़ रहा है।


नायब तहसीलदार की तत्काल कार्रवाई ने एक बुजुर्ग महिला को न्याय दिलाया।पुलिस और प्रशासन के बीच समन्वय ने पीड़िता को सुरक्षा दी।और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर घर भेजा और दोनों लोगो को अपना अपना कागज लेकर उपजिलाधिकारी महोदय के वहा जाने को कहा गया।

Share this story