Gorakhpur news: परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण हेतु गठित टास्कफोर्स ने किया बीआरसी का निरीक्षण

सहजनवा गोरखपुर। परिषदीय विद्यालयों की सर्वभौमिक विकास के सत्यापन हेतु महानिदेशक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा गठित टास्क फोर्स की टीम ने शुक्रवार को ब्लॉक सहजनवा के प्राथमिक विद्यालय केशवपुर तथा बीआरसी सहजनवा का निरीक्षण किया टीम के द्वारा सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय केशवपुर के कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की भाषा गणित की शैक्षिक गुणवत्ता व समग्र विद्यालय अभिलेखों का जांच किया।
इस दौरान शिक्षक डायरी, शिक्षण योजना ,शैक्षणिक कार्यों में दीक्षा एप का प्रयोग, विद्यालय हेतु कार्ययोजना आदि की जांच किया।
दोपहर बाद टास्क टीम ने बीआरसी सहज़नवा का निरीक्षण किया इस दौरान सालभर से संचालित प्रशिक्षण,कायाकल्प, समस्त भौतिक संसाधनों व ब्यवहारिक पत्रावली का निरीक्षण किया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त ऐआरपी,और समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
जांच टीम द्वारा विदयालय के शैक्षिणक गुडवत्ता एवम ब्लाक संसाधन केंद्र द्वारा प्रस्तुत ब्यवहारिक पत्रावलियों के अवलोकन के बाद स्थित सन्तोषजनक पाई। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता, ए आर पी अखिलेश दीक्षित, शिक्षक संकुल दिग्विजय सिंह, और समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।