गोरखपुर। संस्कार इंटर कालेज में बाल संसद कार्यक्रम का सफल एवं भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की समझ विकसित करना, नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करना था।
बच्चों ने संसदाध्यक्ष, प्रधानमंत्री, मंत्रीमंडल तथा विपक्ष की भूमिकाओं का अत्यंत प्रभावशाली प्रदर्शन किया। सत्र में विभिन्न राष्ट्रीय विषयों पर प्रश्न पूछे गए, नीतियों पर चर्चा हुई तथा लोकतांत्रिक प्रणाली को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों की वाकपटुता, तर्कशक्ति व आत्मविश्वास देखने योग्य था।

इस अवसर पर प्रबंधक सत्येंद्र कुमार सिंह,संस्थाध्यक्ष अंजली सिंह,प्रधानाध्यापक श्री शत्रुघ्न सिंह, वरिष्ठ अध्यापक श्री योगेश सिंह, श्री पुरुषोत्तम यादव, श्री मुरलीधर यादव, श्री किशन राज, श्री अमरेंद्र मिश्रा, श्री धर्मेंद्र सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यंत उपयोगी बताया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों—नेहा यादव, ज्योति गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, सत्यम, आयुष यादव, सिखा सिंह, अंशिका यादव सहित अनेक बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रबंधक सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन बच्चों को व्यावहारिक लोकतंत्र की शिक्षा देता है और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करता है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया और अंत में प्रतिभागी छात्रों को प्रोत्साहित किया गया।
