इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के छात्र छात्राओं ने मिलकर पुलिस स्मृति दिवस पर तैयार किया AI छड़ी
गोरखपुर। इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर के एआई बीटेक द्वितीय के तीन छात्र आदर्श कुमार, प्रगति वर्मा, रोहन श्रीवास्तव ने मिलकर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस के लिये एक ख़ास एआइ छड़ी तैयार किया हैंl देश में कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं जिसमें ड्यूटी के दौरान पुलिस के जवानों के साथ भी कई बार अपराधिक घटनाएं हो जाती हैं जिसमें अपराधी पुलिस पर जान लेवा हमला कर देता हैं l जिससे कई बार पुलिस कर्मी की मौत भी हों जाती हैं l इस तरह की घटना ज़्यदातर सुनसान जगह पर होती है जहाँ पुलिस के जवान अकेले तैनात होते हैं l कई जगहों पर किसी घटना या किसी गलती की वजह सें घटना स्थल पर तैनात पुलिस के जवानो के ऊपर दंगाई भीड़ द्वारा जान लेवा हमला कर दिया जाता हैं l एक रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में प्रति दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस के एक जवान की हत्या कर दी जाती हैं l एआई द्वितीय वर्ष के छात्र आदर्श कुमार ने बताया इस छड़ी को हमने एआई पुलिस स्टिक का नाम दिया हैं।
ये छड़ी मुसीबत के वक्त अपराधियों सें आत्मरक्षा के लिये बेहद कारगर हैं इस छड़ी को बंदूक और जरुरत पड़ने पर पुलिस कर्मी इसे आरामदायक कुर्सी भी बना सकतें हैं l छात्रा प्रगति वर्मा ने बताया ये एआई छड़ी ड्यूल कैमरे सें लैस हैं जो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी में मदद करता है और नजदीकी पुलिस चौकी और थाने के अधिकारियो सें कभी भी लाइव जुड़ सकता है l इस छड़ी की मदद सें सुनसान जगहों पर भी ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मी कभी अकेला महसूस नहीं करेंगे l लोकेशन की लाइव ऑडियो वीडियो के माध्यम से थाने और चौकी सें मदद ले सकते हैं l छात्र रोहन ने बताया एआई स्मार्ट छड़ी सें भीड़ में असामाजिक तत्वों को खदेड़ने के साथ उपद्रवियों को भीड़ में पहचाने में पुलिस अधिकारियों को मदद मिलेगी और जरुरत पड़ने पर पुलिस कर्मी एआई छड़ी सें लाल और हरी मिर्च की गोलियाँ भी चलायी जा सकती है l एआई पुलिस स्टिक बंदूक, कुर्सी और छड़ी के रूप मे प्रयोग किया सकता हैं l एआई पुलिस स्टिक पूरी तरह सें मोड़कर रखा जा सकता हैं l इस पुलिस स्टिक चेयर को ख़ास कार्बन फाइबर स्टील,और एल्मयुनियम सें बनाया गया हैं l हल्का होने के साथ ये मजबूत भी हैं l इस छड़ी में हैंडल के पास इसका ट्रिगर दिया गया हैं जिसे ऑन कर जरुरत पड़ने पर मिर्ची बुलेट फायर किया जा सकता हैं l मिर्ची बुलेट भीड़ को खदेड़ने का काम करता हैं इसके साथ हीं इसमें पैनिक बटन भी हैं जिसे मुसीबत में पुलिस कर्मी चौकी व थाने सें मदद लें सकतें हैंl
घटना स्थल पर पत्थर फेके जा रहे हों ऐसे परिस्थिति में स्टिक चेयर को मोड़कर के पीछे लगे ग्रिप को पकड़ कर एक ढाल बना कर पत्थरो सें पुलिस कर्मी अपनी सुरक्षा कर सकतें हैंl प्रगति ने बताया एआई छड़ी को बनाने में 2 महीने का समय लगा और लगभग पचीस हजार रूपये का खर्च आया हैl इसे बनाने में 9 वोल्ट बैटरी, स्विच, स्टिक चेयर, मेटल पाईप, सिमकार्ड, सॉफ्टवेयर, अलार्म, ब्लूटूथ आदि उपकरणों का इस्तेमाल किया गया हैं l संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने बताया कि कॉलेज के इन्नोवेशन सेल में सभी विभागों के छात्र अपने नवाचार पर शोध करते रहते हैं और इसके पूर्व भी हमारे छात्रों ने देश व समाज हित में कई इन्नोवेशन किये हैं l इस बार छात्रों ने पुलिस के जवानों के लिये एक छड़ी तैयार किया जिसके माध्यम सें मुसीबत में पुलिस के जवान इस छड़ी के माध्यम से अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। छात्रों ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस की सुरक्षा को ध्यान रख कर बनाया गया स्मार्ट छड़ी एक नया और सफल प्रयोग साबित होगा। छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया ,सचिव श्यामबिहारी अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया ,संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया।