×

अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर छात्रा ने बनाया एयर अग्नि मिसाइल

अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर छात्रा ने बनाया एयर अग्नि मिसाइल

गोरखपुर। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्मदिन और अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर गोरखपुर  आईटीएम गीड़ा के बीटेक थर्ड ईयर की दो छात्रा शांभवी मिश्रा, और तान्या प्रजापती, ने  मिलकर “एयर अग्नि मिसाइल” नामक एक मिसाइल मॉडल तैयार किया है, जो पूरी तरह हवा के दबाव और इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिज़्म से उड़ान भरता है।


छात्राओं ने बताया कि यह मिसाइल लगभग 200 फुट की ऊँचाई तक आसमान में जाती है और फिर पैराशूट सिस्टम की मदद से सुरक्षित रूप से जमीन पर लौट आती है। इस मॉडल की सबसे खास बात यह है कि इसे किसी भी मोबाइल चार्जर से चार्ज किया जा सकता है - केवल 30 मिनट की चार्जिंग में यह लगभग 25 बार उड़ान भरने में सक्षम है।


शम्भावी और तान्या ने बताया कि इस मॉडल को तैयार करने में उन्हें लगभग 15 दिन का समय लगा। इस मिसाइल मॉडल के निर्माण में  7500 रूपये का खर्च आया है तथा इसे बनाने मे हमने DC मोटर, मिनी एयर कंप्रेसर, रिचार्जेबल बैटरी, पैराशूट मॉड्यूल, प्लास्टिक फिन्स, एल्यूमिनियम ट्यूब, और सेंसर बेस्ड कंट्रोल यूनिट जैसी तकनीकी डिवाइसों का प्रयोग किया गया है।


छात्राओं का कहना है कि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम उनके लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उन्होंने न केवल अग्नि मिसाइल जैसी उपलब्धियों से देश की रक्षा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया, बल्कि युवाओं को सपनों को साकार करने का साहस भी दिया।

 


संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह, ने  कहा छात्रों द्वारा तैयार किया गया  “एयर अग्नि मिसाइल” मॉडल विज्ञान और तकनीक की दिशा में छात्रों की सोच और नवाचार क्षमता का प्रतीक है। यह न केवल सीखने और प्रयोग की दृष्टि से एक उत्कृष्ट प्रयास है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सीमित संसाधनों में भी सृजनात्मक सोच और टीमवर्क के बल पर बड़ी उपलब्धियाँ हासिल की जा सकती हैं।

Share this story