×

कार्टेवा एग्रीसाइन्स के तत्वाधान में ड्रोन द्वारा किटनाशक का छिड़काव

कार्टेवा एग्रीसाइन्स के तत्वाधान में ड्रोन द्वारा किटनाशक का छिड़काव

गोरखपुर। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड एवं कार्टेवा एग्रीसाइन्स द्वारा संयुक्त रूप से मक्का की रवि फसल पर पूर्वांचल के चार जिलों गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज और संतकबीर नगर में पहली बार ड्रोन मशीन के माध्यम से किटनाशक का छिड़काव कराया गया। उक्त कार्यक्रम नाथनगर एग्रीटेक्नो फेड फॉर्मर्स प्रोडूसर्स कंपनी के निदेशक अमिताभ पांडेय के माध्यम से किसान सुरेश चन्द्र पांडेय के पाँच एकड़ खेत में कराया गया उसके बाद अन्य ज़िलों में छिड़काव का कार्य हुआ।

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी, संतकबीर नगर सर्वेश यादव एवं सः मुख्य अतिथि जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल एवं सहायक विकास अधिकारी पृथुराम रहे और बताया की मक्के की खेती को बढ़ावा देने  के लिए उत्तर प्रदेश सरकार भी नयी नयी योजना ला रही है और आईजीएल और कार्टेवा एग्रीसाइन्स के संयुक्त प्रयासों से किसानो को आधुनिक मशीनो द्वारा कृषि कार्य करने में सुगमता और सरलता आएगी।

कार्टेवा एग्रीसाइन्स के तत्वाधान में ड्रोन द्वारा किटनाशक का छिड़काव


जिला कृषि अधिकारी, संतकबीर नगर ने बताया की इन मशीनो के उपयोग से किसान के समय की बचत और लागत भी कम लगेगी। इसी क्रम में आईजीएल के एसोसिएट मैनेजर एडमिन अखिलेश कुमार शुक्ल ने बताया कि जो किसान द्वारा उत्पादित मक्का आईजीएल द्वारा क्रय किया जायेगा जिससे किसानों को फसल विक्रय में होने वाली समस्या को आईजीएल ने दूर किया है।


आईजीएल के बिज़नेस हेड एस के शुक्ल के दूरदृष्टि और किसानो को सम्मृद्ध बनाने  के लिए निरंतर नए नए उपकरणो को उनके कृषि कार्य को सरल बनाने के लिए उपलब्ध कराने पर जोर रहता है इसी क्रम में आज किसानो को एग्री विंग्स द्वारा ड्रोन के माध्यम से उनके खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव का आयोजन किया गया, जिससे क्षेत्र के किसानों को कृषि कार्य में सरलता होगी और अधिक से अधिक किसान मक्के की खेती करेंगे।


उक्त अवसर पर कार्टेवा एग्रीसाइन्स के जोनल एग्रोनॉमिस्ट प्रदीप सिंह ने बताया की किसानो को प्रदत्त ये मशीने मक्के के क्षेत्रफल को बढ़ाने के लिए क्रान्ति का कार्य करेंगी और कार्टेवा एग्रीसाइन्स सदैव किसानों के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। उक्त कार्यक्रम में आईजीएल से यशोवर्धन पांडेय एवं कार्टेवा एग्रीसाइन्स के मुस्तकीम मलिक, एग्री विंग्स से हरिओम राणा और सैकड़ों किसान बंधू उपस्थित रहे।

Share this story

×