सहजनवा में समाजसेवियों ने रची मानवता की मिसाल, सैकड़ों बच्चों के चेहरों पर लौटी रौनक
गोरखपुर। सेवा, संवेदना और समर्पण की जीवंत तस्वीर मंगलवार को सहजनवा तहसील क्षेत्र में उस समय देखने को मिली, जब समाजसेवी पत्रकार विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में सामाजिक मुहिम के तहत हरपुर क्षेत्र के ग्राम सभा सरैया दारघाट, हरपुर-बुदहट, मझौरा, कुचडेहरी व बस्कुरा में सैकड़ों जरूरतमंद गरीब व असहाय परिवारों के स्कूल जाने वाले बच्चों को स्कूली बैग, स्वेटर और लंच बॉक्स वितरित किए गए।
ठंड के इस मौसम में जब जरूरतमंद परिवारों पर दो वक्त की रोटी और बच्चों की पढ़ाई का बोझ भारी पड़ता है, ऐसे समय में यह सेवा कार्य किसी संजीवनी से कम नहीं रहा। जरूरी सामग्री पाते ही बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान खिली, वह इस मुहिम की सबसे बड़ी सफलता बनकर उभरी।
इस अवसर पर समाजसेवी पत्रकार विवेक पाण्डेय ने बताया कि सामाजिक मुहिम केवल सहायता का कार्यक्रम नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के जीवन में उम्मीद की लौ जलाने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में डॉ. रितु सहाय, डॉ. रागिनी यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे, हरि गोविंद चौबे, प्रधान प्रवासी बेचन शर्मा, अशोक चौधरी, संतराज यादव, पुरस्तम अग्रवाल रमेश यादव, सुनील गुप्ता, धीरेंद्र प्रताप सहित अनेक समाजसेवियों का अहम योगदान रहा, जिनके सहयोग से सैकड़ों गरीब परिवारों के बच्चों तक मदद पहुंच सकी।
विवेक पाण्डेय ने आगे कहा कि यदि कोई कमजोर, असहाय या गरीब बच्चा शिक्षा या गंभीर बीमारी के इलाज से वंचित है मुहिम के माध्यम से उसे निशुल्क शिक्षा व उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह मुहिम आगे भी निरंतर जारी रहेगी और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में लाभान्वित परिवारों ने इस पहल के लिए आयोजकों और सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार जताया। बच्चों की आंखों में चमक और अभिभावकों के चेहरों पर संतोष इस बात का प्रमाण था कि जब सेवा सच्चे मन से की जाए, तो समाज में सकारात्मक बदलाव अवश्य आता है।
