
गोरखपुर। घघसरा अंतर्गत ग्राम सभा रिठुवाखोर में सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का शुभारंभ गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकालकर हुआ। कलशयात्रा में अपार जनसमूह ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम आचार्य पं अनिल शास्त्री ने मंत्रोच्चार कर मुख्य यजमान रामनाथ सिंह से पूजन अर्चन कराया तत्पश्चात कलशयात्रा मां काली जी के स्थान से निकलकर पूरे ग्राम सभा को घूमती हुई सभी देवी देवताओं से आशीर्वाद प्राप्त कर आमी नदी पहुंची। वहां से यजमान और बच्चियों ने जल भरकर पुनः मां काली के स्थान पर पहुंचे।
कथा आयोजनकर्ता रामनाथ सिंह ने बताया कि अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक परम् पूज्य आचार्य श्री पंडित अनिल तिवारी शास्त्री के श्रीमुख से सोमवार से दिन में दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक कथा का रसपान होगा और यह कथा सात दिनों तक अनवरत चलती रहेगी। 22 अक्टूबर दिन मंगलवार को हवन और दिव्य भंडारे के साथ कथा का समापन होगा। इस दौरान रामनाथ सिंह, किशोरी देवी ,श्यामनाथ सिंह, अनिल सिंह, आलोक सिंह, अमरेंद्र सिंह , सर्वेश, मंटू सिह अजय शुक्ल, वीरेंद्र यादव, दीपक शुक्ल, रेनु सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।