×

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

गोरखपुर। भव्य एवं पारंपरिक वेश में शुक्रवार से कालेसर में श्री मद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ । बनारस के महान संत पं. नितीश तिवारी जी महाराज के नेतृत्व में कालेसर गांव के कथा आयोजन स्थल से निकल कर कथा श्रोता सुमित्रा सिंह और ओम प्रकाश सिंह ( वकील सिंह ) और अन्य श्रद्धालुओं द्वारा मोक्ष धाम पर पवित्र जलस्त्रोत से जल भरने के साथ शुरू हुई, कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु और बच्चे शामिल रहे । पवित्र जलस्त्रोत से कलश को भर कर लाने के बाद कथा आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ स्थापित किया गया।


संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में प. नितीश तिवारी व्यास पीठ पर विराजित होकर भक्तों को कथा का श्रवण कराएंगे । 19 अप्रैल को भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन होगा । 7 दिन चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में रोजाना हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।

आरती के साथ शुरू किए गए श्रीमद् भागवत कथा में संत पं. नितीश तिवारी जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया ।उन्होंने बताया कि विश्व में सभी कथाओं में ये श्रेष्ठ मानी गई है । जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वो तीर्थ स्थल कहलाता है । इसका सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियां को ही मिलता है । ऐसे में अगर कोई दूसरा अन्य भी इसे गलती से भी श्रवण कर लेता है, तो भी वो कई पापों से मुक्ति पा लेता है । इसलिए सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।


अगर कोई सात तक किसी व्यवस्तता के कारण नहीं सुन सकता है, तो वह दो तीन या चार दिन ही इसे सुनने के लिए अपना समय अवश्य निकालें । तब भी वो इसका फल प्राप्त करता है, क्योंकि ये कथा भगवान श्री कृष्ण के मुख की वाणी है, जिसमें उनके अवतार से लेकर कंस वध का प्रसंग का उल्लेख होने के साथ साथ इसकी व्यक्ति के जीवन में महत्ता के बारे में भी बताया गया है।


इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख पिपरौली, प्र. विधायक सहजनवा सुधीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य शैलेश सिंह ( टप्पू ), सत्यपाल सिंह, राजन सिंह, अनिल सिंह, राकेश सिंह, धर्मवीर सिंह, युवा नेता ऋषभ सिंह, अमन सिंह, समाजसेवी राज गौरव सिंह, विकास सिंह, अजय यादव, बबलू यादव, हनुमान सिंह, धनुषधारी सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Share this story

×