सहजनवां में श्रीमद् भागवत कथा नव दिवसीय ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ

गोरखपुर। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जिसमें श्रीमद्भागवत पुराण की कथा का पाठ और व्याख्या की जाती है। इस आयोजन का शुभारंभ गोरखपुर जनपद के सहजनवा तहसील क्षेत्र स्थित नगर पंचायत घघसरा बाजार वार्ड नंबर 11 परशुराम नगर ईटार में हुआ है।वही कलश यात्रा के दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा-हाथी, घोड़ा और गाजे-बाजे के साथ धूम-धाम से नाचते-गाते हुए महिलाओं ने बाबा ठेक धर बरम बाबा स्थान होते हुए आमी नदी के तट पर जल भरा-कथा वाचक शास्त्री विजय नाथ पांडे ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का महत्व: इस प्रकार से मिलता है।
यह कथा वेदों का सार मानी जाती है और इसके श्रवण से पाप दूर हो जाते हैं-यह कथा जीवन में चैतन्यता का संचार करती है और जीवन को सुंदर बनाती है- इसके श्रवण से भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की भावना जागृत होती है।इस आयोजन से लोगों को धार्मिक और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त होगा और समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
वहीं कलश यात्रा के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे, विनोद पांडे उर्फ भोरई बाबा, जजमान सुग्रीम पाण्डेय, पूर्व ग्राम प्रधान, रंग नाथ पाण्डेय, राम मूरतपांडे, मनोहर पांडे, अरुणेश पांडे, श्रीरामपांडे, शशिमौल पाण्डेय, आकाश पाण्डेय, विनय त्रिपाठी, सिद्धनाथ पांडे,अमरनाथ पांडे, विवेक पाण्डेय, प्रभात पाण्डेय, शुक्ला देव पांडे, ब्रिजविलास त्रिपाठी, शिवानंद दुबे, सत्य व्रत त्रिपाठी, विष्णु पुराण, वेद पांडे, विजय पांडे, संदीप पाण्डेय, अभय पाण्डेय,अतुल पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, सत्य प्रकाश पाण्डेय, पिंटू पांडे, कमलेश शुक्ला, संजय पांडे, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।