×

गोरखपुर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्री रुद्र महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

गोरखपुर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्री रुद्र महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

गोरखपुर। भव्य एवं पारंपरिक वेश में मंगलवार से विडार में श्री रुद्र महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। अवध धाम के यज्ञाचार्य श्री राजेश जी महाराज के  साथ कथा आयोजन स्थल से पवित्र जलस्त्रोत से जल भरने के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु  शामिल रहीं। पवित्र जलस्त्रोत से कलश को भर कर लाने के बाद कथा आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ स्थापित किया गया।

गोरखपुर।


उन्होंने बताया कि रुद्र रुद्र महायज्ञ का आयोजन जहां भी होता है, वो तीर्थ स्थल कहलाता है। इसका सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियां को ही मिलता है। ऐसे में अगर कोई दूसरा अन्य भी इसे गलती से भी श्रवण कर लेता है, तो भी वो कई पापों से मुक्ति पा लेता है। इसलिए नव दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। अगर कोई नव दिन तक किसी व्यवस्तता के कारण नहीं सुन सकता है, तो वह दो तीन या चार दिन ही इसे सुनने के लिए अपना समय अवश्य निकालें।


तब भी वो इसका फल प्राप्त करता है, इसके सुनने के प्रभाव से मनुष्य बुराई त्याग कर धर्म के रास्ते पर चलना शुरू कर देता है। कलश यात्रा में सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ,छोटे लाल मौर्या रोशन सिंह डॉ विजय सिंह सहित हजारों महिलाएं पुरुष बच्चे शामिल हुए ।

Share this story

×