संस्कार इंटर कॉलेज की छात्रा रही शाख्या शर्मा के IIT JAM(Physics) के प्रवेश परीक्षा में सफल होने पर क्षेत्र में हर्ष उल्लास का माहौल

गोरखपुर। पाली ब्लॉक के ग्राम पुण्डा निवासी पशु डॉक्टर मार्तंड निवास शर्मा की पुत्री शाख्या शर्मा के IIT JAM (Physics) की प्रवेश परीक्षा में सफल होने पर पूरे क्षेत्र में हर्षो उल्लास का माहौल है। शाख्या शर्मा की 12वीं तक की पढ़ाई संस्कार इंटर कॉलेज रिथुआखोर में हुआ है। शाख्या शुरुआती कक्षाओं से ही एक होनहार क्षात्रा के रूप में अपना पहचान बनाती रही है।
उनके इस सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक सत्येंद्र कुमार सिंह ने उनको और उनके स्वजन को ढेर सारा बधाई देते हुए कहे की उनकी यह सफलता विद्यालय परिवार के लिए एक गर्व का विषय है। ग्रामीण अंचल और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी ऐसी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य विद्यालय परिवार द्वारा निरंतर किया जा रहा है।
Share this story
×