×

आईटीएम गीडा गोरखपुर में सैमसंग इनोवेशन सर्टिफिकेट वितरण समारोह

आईटीएम गीडा गोरखपुर में सैमसंग इनोवेशन सर्टिफिकेट वितरण समारोह

गोरखपुर। आईटीएम गीडा गोरखपुर में सैमसंग इनोवेशन सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य बिग डेटा और इंटरनेट ऑफ थिंग्स में छात्रों को उत्कृष्टता के लिए सम्मानित करना था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. शांतनु रस्तोगी, प्रति कुलपति डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय रहे जिन्होंने छात्रों को उनके तकनीकी कौशल और इनोवेशन के क्षेत्र में किए गए प्रयासों के लिए प्रेरित किया। साथ ही, समारोह में सैमसंग के प्रतिनिधि कौस्तुभ त्रिपाठी ने भी उपस्थित  छात्रों को प्रोत्साहित किया और सैमसंग द्वारा दिए गए सहयोग की जानकारी दी।

आईटीएम गीडा गोरखपुर में सैमसंग इनोवेशन सर्टिफिकेट वितरण समारोह


प्रो. शांतनु रस्तोगी ने अपने वक्तव्य में कहा, "बिग डेटा और इंटर्नेट ऑफ थिंग्स आज के डिजिटल युग के सबसे महत्वपूर्ण तकनीकी क्षेत्रों में से एक हैं। इस क्षेत्र में प्रशिक्षित छात्र भविष्य में तकनीकी क्रांति का नेतृत्व करेंगे।" उन्होंने छात्रों को नवाचार और तकनीकी कौशल में निरंतर सुधार करने का आग्रह किया। समारोह के अंत में सभी छात्रों को सैमसंग द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम तकनीकी शिक्षा और नवाचार के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है इससे छात्रों को नवाचार के क्षेत्र मे अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा | इस अवसर पर डीन एकेडेमिक डॉ आर पी सिंह, डॉ ए आर त्रिपाठी, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, आशुतोष राव,विनीत राय,डॉ आशुतोष गुप्ता, नितेश राय सहित संस्थान के सभी शिक्षकगण एवं छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।

Share this story

×