गोरखपुर। सहजनवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भरवल के मूल निवासी वर्तमान में सहजनवा उपनगर के तहसील रोड पर रह रहे आनंद कुमार उपाध्याय ने वायु सेवा में 20 वर्षों की सफल सेवा प्रदान कर सेवानिवृत्ति प्राप्त की। उनकी सेवानिवृत्ति पर उनको उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने शुरुआती शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर तथा मुरारी इंटर कॉलेज से प्राप्त की, अपने शानदार सैन्य करियर के दौरान उन्हें गुजरात के भुज (कच्छ के रन) में , सन 2014 में जम्मू कश्मीर के अति संवेदनशील अवंतीपुर में आई भीषण बाढ़ के दौरान अत्यंत विपरीत परिस्थितियों के साथ वहां के अवाम की मदद की। 2020 एवं 2021 के भीषण कोरोना काल के दौरान गोरखपुर वायु सेना स्टेशन पर सेवा प्रदान की, तथा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान गुवाहाटी वायु सेना स्टेशन पर अपनी मातृभूमि के प्रति अपनी जिम्मेदारियां का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।
इस औपचारिक सेवा निवृत्ति के पश्चात भी वायु सैनिक सार्जेंट आनंद कुमार ने कहा कि भविष्य में भी मातृभूमि को एक भूतपूर्व सैनिक की आवश्यकता पड़ने पर वह सहर्ष निस्वार्थ सेवा देने के लिए तत्पर रहेंगे। उनके छोटे भाई रेलवे में स्टेशन मास्टर मानस उपाध्याय ने बताया कि हमारे परिवार की पृष्ठभूमि ही देशसेवा की रही है, हमारे पूज्य पिता स्वर्गीय श्री भरत लाल उपाध्याय ने भी वायुसेना में सेवा दी तथा सन 1965 के युद्ध के दौरान बीकानेर में सेवारत रहे तथा सेवानिवृत्ति के बाद भारतीय स्टेट बैंक में रहे तथा उनकी प्रेरणा से सबसे बड़े भाई आनंद मोहन उपाध्याय भारतीय नौसेना में 16 वर्षों तक सेवा दी तथा वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर जनपद बलिया में सेवा दे रहे हैं।
इस सफल सेवानिवृत्ति के पश्चात उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामना देने वालों में माता गायत्री देवी कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार पांडेय, विनोद सिंह तीतनापार , विपुल पाठक , अरविंद शुक्ला, सत्यप्रकाश यादव, संदीप सिंह जोगी यादव,अधिवक्ता अजय शुक्ल, पवन यादव, परिवार के सभी सदस्य एवं रिश्तेदार आदि शामिल रहे।
