6 वर्षीय बिटिया के लिए रक्तवीर युवा क्लब के रक्तवीर आदित्य मिश्रा ने देर रात प्लेटलेट्स दान कर बचाया जीवन

गोरखपुर। 6 वर्षी बच्ची जिसे ब्लड कैंसर है मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती हुई प्लेटलेट्स दस हजार पर आ गया था तत्काल एबी पॉजिटिव या निगेटिव सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ी जो कि ब्लड बैंक पर उपलब्ध नहीं रहता है और इस ग्रुप का रक्तदाता ही मदद कर सकता है सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे ही यह जानकारी अयोध्या में तैनात कांस्टेबल मोहम्मद अहद को प्राप्त हुआ उन्होंने रक्तवीर युवा क्लब गोरखपुर से बिटिया के जीवन बचाने हेतु मदद मांगे और परिजन को रक्तवीर युवा क्लब के शिवाम्बुज पटेल से सम्पर्क करवाये शिवाम्बुज जी ने बिटिया के मदद हेतु रक्तवीर युवा क्लब व्हाट्सएप ग्रुप में सहयोग हेतु निवेदन किया गया।
जिसे देखते ही रक्तवीर आंनद पांडे जी ने बताया कि मेरा एबी निगेटिव है मैं देने को तैयार हूं और आदित्य मिश्रा ने भी बताया मेरा AB+ है मैं भी देने को तैयार हूं दोनों रक्तवीर फातिमा हॉस्पिटल ब्लड बैंक पर रात ग्यारह बजे पहुंचे और रक्तवीर आदित्य मिश्रा का ब्लड जांच हुआ और वह देने में सिलेक्ट हुए और बिटिया के जीवनदान हेतु अपना सिंगल डॉलर प्लेटलेट्स डोनेट किये जिससे बिटिया के जीवन की रक्षा हो सकी । परिजन ने पूरी टीम को धन्यवाद दिये ।रक्तवीर युवा क्लब द्वारा पुलिस व आम जनमानस के साथ मिलकर लगातार मरीजों को जरूरत पड़ने पे रक्तदान करके जीवन बचाने का कार्य किया जा रहा है। इस ग्रुप द्वारा अब तक लगभग 3 हजार मरीजों को रक्त प्लेटलेट्स व प्लाज्मा उपलब्ध करवाकर जीवन बचाया गया है।