×

पूर्वांचल पत्रकार एसोशिएशन ने कैंडल मार्च निकालकर सौंपा ज्ञापन, मृतक पत्रकार को दी श्रद्धांजलि

पूर्वांचल पत्रकार एसोशिएशन ने कैंडल मार्च निकालकर सौंपा ज्ञापन, मृतक पत्रकार को दी श्रद्धांजलि

गोरखपुर। सोमवार को पूर्वांचल पत्रकार एसोशिसन के बैनर तले तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने स्टेशन रोड पर इकठ्ठा होकर मृतक पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित किया। और कैंडल मार्च निकाला जो मुख्य बाजार होते हुए थाना चौराहा पहुंचा। जहां मौजूद तहसीलदार सहजनवा राकेश कन्नौजिया को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।


ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया है कि मोहाली सीतापुर की निर्मम हत्या के जल्द खुलासा करने हत्यारे माफिया को फांसिके फंदे तक पहुंचाने के अलावा सभी पत्रकारों को सुरक्षा सुनिश्चित किया जाय। मृतक पत्रकार के परिजन को 50 लाख मुआवजा के साथ सुरक्षा प्रदान किया जाय। पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जाय।

इस दौरान मंगल शुक्ल, अरुण कुमार मिश्र, संतोष गुप्ता, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, हमीद अंसारी, उपेन्द्र तिवारी, सुरेंद्र मिश्र, अमित कुमार पांडेय, सुरज सिंह, सर्वेश तिवारी, आधाराम मिश्र, बीड़ी शुक्ल, राधवेंद्र तिवारी, अजय तिवारी, दिनेश शुक्ल, अशोक यादव, कन्हैया, अजीत यादव, सिंटू मिश्र, सुदर्शन शुक्ल, सुनील गुप्ता, उमेश यादव, मुक्तेश्वर सिंह, पराग, विकास यादव, अनिल मिश्रा, दुर्विजय सिंह, रणविजय सिंह, अमर सिंह, अमित सिंह, लालजी सिंह, गौरव सिंह, प्रभात श्रीवास्तव, प्रभात श्रीवास्तव पिपरौली, रफीक, संतोष गुप्ता, राधवेंद्र तिवारी सुखदेव पांडेय, प्रिंस श्रीवास्तव, राजन तिवारी, डा प्रभाकर मिश्र, पंकज तिवारी, चंदन तिवारी, पराग, पन्नेलाल, कन्हैया, आस्कंद गिरी, सुनील मिश्रा सहित अनेक पत्रकार मौजूद थे।

Share this story

×