
गोरखपुर। सहजनवा तहसील के चर्चित लेखपाल जीतेन्द्र मिश्रा पर एक बार फिर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। तहसील क्षेत्र के कूवाबार निवासी छोटेलाल ने उपजिलाधिकारी सहजनवा दीपक गुप्ता को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की साहब 2 वर्ष पूर्व लेखपाल जीतेन्द्र मिश्रा हमारे गाँव के लेखपाल थे उस समय उन्होने जमीन पट्टा करने के नाम पर हमसे 5500 रुपया लिया और कहा की जमीन तुम्हे पट्टा कर दूंगा इसके कुछ दिन बाद ही उनका तबादला हो गया आज 2 वर्षो से तहसील का चक़्कर लगा रहा हूँ लेकिन ना ही जमीन मिली और नाही पैसा मिल पा रहा है।
2016 से सहजनवा तहसील मे ही कार्यरत है लेखपाल
बता दे की अपने भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा चर्चा मे रहने वाला यह लेखपाल लग़भग 9 वर्षो से एक ही तहसील मे कार्यरत है जिससे क्षेत्र के कुछ जमीन कारोबारियों से सम्बन्ध होने के कारण इसे उन सभी का संरक्षण प्राप्त होता है
क्या बोलते है जिम्मेदार
इस मामले मे सहजनवा तहसील प्रशासन से उपजिलाधिकारी सहजनवा दीपक गुप्ता का कहना है की प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है मामले की जाँच करवाकर उचित कार्यवाही की जाएगी। वही जब लेखपाल जितेंद्र मिश्रा से बात हुआ तो उनका कहना था कि मैं कभी उस गांव में लेखापाल रहा ही नहीं ये सब पूरी तरह से बेबुनियाद है। अब देखना ये है कि क्या इस बार भी लेखपाल साहब के ऊपर कोई कार्यवाही होती है या फिर हर बार की तरह मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा।