×

शिक्षा महोत्सव के तहत जिले के ढाई हजार परिषदीय विद्यालयों में आयोजित हुए कार्यक्रम

शिक्षा महोत्सव के तहत जिले के ढाई हजार परिषदीय विद्यालयों में आयोजित हुए कार्यक्रम

गोरखपुर। शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से  "गोरखपुर शिक्षा महोत्सव" का आयोजन जिले के 2500 से अधिक परिषदीय विद्यालयों में किया गया। इस महोत्सव का उद्देश्य बुनियादी शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं इसे एक सामुदायिक आंदोलन बनाना था। इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए सांसद रवि किशन ने भी लोगों से अपील की कि वे बढ़-चढ़कर इसमें सम्मिलित हों, जिससे इस महोत्सव को अभूतपूर्व ऊर्जा मिली। इसी कड़ी में सहजनवा विकास खंड के इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड द्वारा गोद लिए जुड़ियान प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए सांसद रवि किशन ने कहा पूरे देश में बच्चों को निपुण बनाने के लिए पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

 Gkp news


इसलिए छोटे बच्चे जो सीखेंगे वहीं भविष्य निर्धारित करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्राथमिक स्कूलों को स्मार्ट बना रहे है। इसलिए बच्चों की पढ़ाई के खर्च को लेकर अभिवावकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। सब खर्च सरकार कर रही है। बस अभिभावक घर पर बच्चों की पढ़ाई की निगरानी करें। स्कूल रोजाना भेजें। शिक्षकों से मिलकर पता करे कि हमारा बच्चा पढ़ाई ठीक से कर रहा है या नहीं। भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा सरकार मुफ्त में किताब कॉपी, स्कूली बैग से लेकर भोजन तक की व्यवस्था कर रही है।

 

अब जिम्मेदारी शिक्षकों और अभिवावकों की है। स्कूल में शिक्षक और घर पर अभिवावक पढ़ाई पर नजर रखें। तभी बच्चे निपुण होंगे और अपने परिवार, समाज और देश का भविष्य संवारेंगे। और आईजीएल द्वारा विद्यालय को गोद लेकर बच्चों  के लिए उत्तम शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाने के आईजीएल के बिज़नेस हेड एवं प्रबन्ध निदेशक को धन्यवाद दिया। विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में विकास की नई धारा बही है। शिक्षा उसमें से एक है। आने वाले दिनों में प्रदेश बुनियादी शिक्षा के मामले में नंबर एक होगा। स्कूलों पर पहुंचे अभिभावकों ने महोत्सव की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हर माह आयोजित होते रहने चाहिए। इससे बच्चों को भी यह लगेगा कि उनकी पढ़ाई के बारे में अभिभावकों के सामने जानकारी दी जा रही है। और आईजीएल द्वारा किये जा रहे अन्य सामाजिक कार्यों एवं शिक्षा क्षेत्र में किये गए कार्यों के लिए आईजीएल की सराहना किये।

 
इस महोत्सव के आयोजक के रूप में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना ने विद्यालयों का भ्रमण किया और कहा, “शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पूरे समाज की भागीदारी से ही  लाया जा सकता है। इस महोत्सव ने गोरखपुर के हर नागरिक को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया है, जो हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा।”जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसे शिक्षा को सामुदायिक आंदोलन बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया और आश्वस्त किया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक मजबूत किया जा सके।

Share this story

×