गोरखपुर। सहजनवां तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सीहापार स्थिति एक ढाबे पर बस में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई वही किसी प्रकार का कोई नहीं हुआ कोई हताहत वही सभी यात्री रहे सुरक्षित घटनास्थल पर, करीब 35 से 40 मौजूद यात्रियों की भीड़ यह दर्शाती है कि सभी यात्री थे बस में सवार दिल्ली के बदरपुर से बिहार के लिए जा रही बस छठ पर्व मनाने के लिए दिल्ली के बदरपुर से लगभग 40से45की संख्या में सवार यात्री बाबा खाटू श्याम ट्रैवल्स के प्राइवेट बस न. BR-06/PF-1024 में सवार होकर अपने घर जा रहे थे।
जैसे ही सहजनवा थाना क्षेत्र के भीटी चौराहे से पहले केसर ढाबे पर ड्राइवर ने बस को खड़ी कर चाय नाश्ता के लिए जैसे ही यात्री और ड्राइवर बस से उतरे वही तुरंत अचानक बस में आग लग गई और बस पूरी तरह से देखते ही देखते जलकर खाक हो गया मौजूद सभी यात्रियों का रो-रोकर बुरा हाल था वही सभी यात्रियों के नगद लाखों रूपये व बैग में रखें जेवरात, व जमीन के कागजात, सहित विभिन्न प्रकार की वस्तु जलकर हुई राख हो गई।बस में कोई भी यात्री मौजूद नहीं था सभी यात्री ढाबे पर भोजन कर रहे थे।