×

जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर बिजली विभाग ने एसडीएम से लगाई गुहार

जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर बिजली विभाग ने एसडीएम से लगाई गुहार

गोरखपुर। विद्युत उपकेंद्र घघसरा की जमीन पर दबंगों द्वारा अचानक कब्जा करने को लेकर विभागीय अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गये। उन्होंने एसडीएम सहजनवा  से पत्र देकर कब्जा हटवाने की मांग की है। दबंग के आक्रामक रवैये को लेकर नगर पंचायत वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। आपको बता दें कि विद्युत उपकेंद्र घघसरा के अपनी तकरीबन तीन एकड़ से अधिक की जमीन है,जो तीन तरफ से रोड़ से घिरा हुआ है। रोड भी विद्युत उपकेंद्र की जमीन में है, जिससे क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण मार्ग घघसरा- पटना मार्ग टू लेन जाती है।


केंद्र के उत्तर दिशा की ओर खुला हुआ है और दक्षिण दिशा की ओर भी जमीन शेष है। सीमांकन न होने का फायदा लोग उठाना चाहते हैं। सरकारी जमीन पर बीते दिनों से कब्जे की नीयत से अतिक्रमण शुरू कर दिया है। भनक लगते ही-घघसरा नगर पंचायत अध्यक्ष व विद्युत विभाग के एसडीओ मौके पर पहुचकर अतिक्रमण रोकवाने का कार्य किया। दोनों पक्षों में बातचीत हुई परंतु दबंग लोगो और विभाग के बीच सहमत नहीं बन पाई। विभाग ने उपजिलाधिकारी सहजनवा से समस्या का तत्काल निदान कराने की मांग की गई है।

Share this story

×