सीओ गीडा की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक

गोरखपुर। सहजनवा थाना अंतर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहजनवा थाने पर होली और ईद को मध्य नजर रखते हुए सी ओ रत्नेश्वर सिंह एवं थाना अध्यक्ष सहजनवा विशाल कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में सहजनवा थाना अंतर्गत बुद्धिजीवी लोगों के एक साथ बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में होली और ईद महत्वपूर्ण त्योहार के दौरान क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखना था। बैठक में सी ओ गीड़ा और थाना अध्यक्ष सहजनवा बैठक में उपस्थित लोगों से अपील की है कि अपने-अपने त्योहारों की शांति और भाईचारे के साथ मनाए ताकि समाज में सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे।
आगामी त्यौहार रमजान व होली ईद के दौरान शांति व्यवस्था रखने की अपील की तथा अराजक तत्व फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इस बैठक में सुझाव दिया गया कि यदि क्षेत्र में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई बात होती है तत्काल सी ओऔर थाना अध्यक्ष सहजनवा के मोबाइल पर सूचना दें ताकि शांति व्यवस्था कायम रखने की व्यवस्था की जाय।
इस मौके पर कमरुल हसन, आबिद अली, मुख्तार अहमद, मुख्तार अहमद ,इस्तफा हुसैन, शहाबुद्दीन आलम, मोहनलाल, इंद्रजीत सिंह, श्यामलाल, मोहनलाल, भजूराम, प्रदीप यादव, विनोद कुमार, आदित्य यादव, मोहम्मद आजम, शकील अहमद, सम्मानित बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित थे एवं थाने के समस्त अधिकारी एवं पुलिस वर्ग मौजूद थे।