×

मरीज ने लगाया डॉक्टर साहब पर लापरवाही का आरोप, 11 लोगों की आंखें हुई खराब

मरीज ने लगाया डॉक्टर साहब पर लापरवाही का आरोप, 11 लोगों की आंखें हुई खराब

गोरखपुर। जिले के सहजनवा तहसील क्षेत्र ग्राम सभा खरैईला के रहने वाले ने बताया कि हम लोग आंखों की ऑपरेशन कराने के लिए संतकबीर नगर जनपद गए थे जहां पर उनके द्वारा ऑपरेशन किया गया और जब सुबह आंखें खुली तो दिखाई ही नहीं दे रहा था, जब इसकी शिकायत हमने डॉक्टर से की तो डॉक्टर साहब ने हम लोगों को वहां से भगा दिया दरअसल पूरा मामला एक निजी अस्पताल के डॉक्टर की बड़ी लापरवाही का है।


यहाँ आँख का इलाज कराने गए 11 लोगों के आंखों की रोशनी ही चली गई। वही सहजनवा करेला के पीड़ित ने बताया इसकी शिकायत संत कबीर नगर के डीएम को किया गया है डीएम साहब ने जांच कर कार्रवाई करने का श्वसन भी दिए हैं।


वही पीड़ित मरीजों ने डॉक्टर पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगाई है और मामले में कार्यवाई की मांग की है।


मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अग्रवाल नेत्रालय अस्पताल का है। जहाँ कुछ दिन पहले सभी मरीज आंख की रोशनी कम होने से इलाज के लिये अस्पताल गए थे। जहाँ डॉक्टर ने जांच के बाद मरीजो का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया। मरीजों का आरोप है कि इलाज के बाद से उनके आँखों की रोशनी ही चली गई और उन्होंने अपनी आँखें गंवा दी। सभी मरीज  इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं। शिकायत के बाद भी डॉक्टर ने मरीजों को अपने हाल पर छोड़ दिया।


अब पीड़ित मरीजों ने डीएम से गुहार लगाकर कार्यवाई की मांग की है। वही प्रशासन ने शिकायत के बाद मामले के जांच के आदेश दिए हैं।

Share this story

×