पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस परविधायक प्रदीप शुक्ला ने मरीजों में कंबल,फल व दवा का किया वितरण
सहजनवां। पूर्व प्रधान मंत्री,भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर सहजनवां में सेवा और समर्पण का भाव देखने को मिला।इस अवसर पर सहजनवां के विधायक प्रदीप शुक्ला ने सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के बीच कंबल, फल एवं दवा किट का वितरण किया। कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को राहत पहुंचाना और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के सेवा भाव को जन-जन तक पहुंचाना था।

विधायक प्रदीप शुक्ला जी ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार “सबका साथ, सबका विकास” की भावना के साथ कार्य कर रही है, जिससे समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।
इस अवसर पर सीएमओ राकेश झा,सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक वी.एस. कुशवाहा, के.यन. बरनवाल, डॉ. अशोक जायसवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मरीजों और उनके परिजनों ने इस पहल की सराहना की और इसे मानवता की सेवा का प्रेरक उदाहरण बताया।
